/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Travel-Mart-2025.webp)
MP Travel Mart 2025
हाइलाइट्स
- 27 देशों के 80 से अधिक डेलीगेट्स आएंगे
- 150 से अधिक घरेलू ऑपरेटर्स शामिल होंगे
- बॉलीवुड, स्पेनिश फिल्म जगत के निर्मता रहेंगे
MP Travel Mart 2025: मध्यप्रदेश के पर्यटन को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए भोपाल में एमपी ट्रैवल मार्ट 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसके जरिए देश-विदेश के 700 से अधिक ​डेलीगेट्स तीन दिन मध्यप्रदेश को करीब से जानेंगे। इस बीच टूर ऑपरेटर्स, नामचीन होटल्स और फिल्म निर्माता से अनुबंध किए जाएंगे, जो अपने-अपने स्तर से प्रदेश के पर्यटन को विश्व में पहुंचने का काम करेंगे। जिससे प्रदेश के स्थानीय लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का आयोजन किया जाएगा। एसीएस शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा। साल 2014 में इसकी शुरुआत हुई थी। 2018 में आखिरी मार्ट हुआ था। कोराना के बाद अब यह मार्ट हो रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-pc-300x200.webp)
27 देशों के 700 डेलीगेट्स होंगे शामिल
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि इस तीन दिवसीय मार्ट में 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों और 150 घरेलू ऑपरेटरों सहित 700 से अधिक डेलीगेट्स शामिल होंगे। यह आयोजन विदेशी और घरेलू खरीदारों, सेलर्स होटल/ट्रैवल ऑपरेटर, फिल्म प्रतिनिधी और अन्य पर्यटन हितधारकों को एक ही मंच पर लाएगा, जिससे राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और आर्थिक उन्नति के साथ-साथ स्थानीय रोजगार के अवसर खुलेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pc-bhopal-300x200.webp)
तीन दिन ये होंगे आयोजन
संवाद: एसीएस शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि MPTM 2025 के दौरान 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित होंगे। दो प्रमुख पैनल डिस्कशन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
निवेश:पर्यटन, आतिथ्य, फिल्म, वेडिंग और MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंसिंग, एग्जीबिशन) जैसे क्षेत्रों में निवेश, साझेदारी और सहयोग के अवसर प्रदान करेगा।
G2G और G2B सत्र:अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, राउंडटेबल सत्र और राज्य सरकारों (G2G) तथा वेडिंग/कॉर्पोरेट आयोजकों (G2B) के साथ विषयगत चर्चाएं होंगी।
प्रदर्शनी: 120 से अधिक स्टॉल्स में प्रदेश की धरोहर, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन को प्रदर्शित किया जाएगा। गोंड आर्ट और चंदेरी साड़ी का लाइव डेमो भी होगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: सुप्रसिद्ध नृत्य संयोजक मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में समूह नृत्य प्रस्तुति, मैहर बैंड की विशेष प्रस्तुति और जनजातीय लोकनृत्य इस आयोजन को जीवंत बनाएंगे।
मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक राज्य की धरोहर, इको-टूरिज्म और उत्सवों पर केंद्रित।
द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर एमपी: फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ, फिल्म निर्माण और फिल्म पर्यटन के अवसरों पर चर्चा।
देश-विदेश की ये हस्तियां करेंगी शिरकत
- इस मार्ट में ललित ग्रुप की डॉ. ज्योत्सना सूरी, आईएचसीएल ग्रुप से परवीन चंदर जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति।
- फिल्म जगत से एकता कपूर, सुनीता रजवार, गजराज राव, रघुवीर यादव
- स्पेनिश फिल्म प्रोड्यूसर अन्ना साउरा जैसे प्रमुख लोग शामिल होंगे।
- IATO, FAITH, ADTOI जैसी शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इंफ्लुएंसर मीट में आएंगे 200 डेलीगेट्स
MPTM 2025 के तहत गुरुवार, 9 अक्टूबर, 2025 को इंफ्लुएंसर मीट आयोजित की जाएगी। 14 फैम (FAM) ट्रिप्स आयोजित होंगी, जिनमें 200 से अधिक प्रतिनिधि प्रदेश के वन्यजीव, संस्कृति और अध्यात्म सर्किट का अनुभव करेंगे। हेरिटेज वॉक, योगा, बर्ड वॉच और कायकिंग जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CM Protocol: सीएम प्रोटोकॉल में बड़ा बदलाव, अब हर बात को नहीं मान सकेंगे घोषणा, कलेक्टर को CM ऑफिस लेना होगी मंजूरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Protocol.webp)
MP Chief Minister Mohan Yadav Protocol Collector CM Office: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसके मुताबिक, अब मुख्यमंत्री की हर बात को घोषणा नहीं मान सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर को सीएम ऑफिस से मंजूरी लेना होगी। उसके बाद ही पोर्टल पर दर्ज किया जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें