/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-travel-mart-2025-bhopal-cm-mohan-yadav-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का भव्य आयोजन।
- सीएम मोहन यादव ने किया एमपी ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ।
- निवेशकों ने दिखाई रुचि, 3665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव।
MP Travel Mart 2025 CM Mohan Yadav Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में तीन दिवसीय मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। तीन दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के निवेशकों, फिल्म जगत की हस्तियों और टूर ऑपरेटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता एकता कपूर, अभिनेता रघुवीर यादव और गजराज राव जैसे चर्चित चेहरे भी मौजूद रहे। एकता कपूर ने 50 करोड़ के निवेश की घोषणा की। उनकी फिल्मों और वेब सीरीज में प्रदेश की संस्कृति, हेरिटेज साइट्स और प्राकृतिक सौंदर्य की झलक दिखेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि अब हर वर्ष 11,12 और 13 अक्टूबर को मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया जाएगा। देश-विदेश से आए निवेशकों ने 3665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए, जिससे टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार और विकास की नई संभावनाएं खुली हैं।
यह आयोजन नहीं संस्कृतियों का संगम है...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मिंटो हॉल में ट्रैवल मार्ट 2025 के उद्घाटन के अवसर पर कहा- "यह आयोजन सिर्फ़ व्यापारिक सौदों का नहीं, बल्कि विविध संस्कृतियों के मिलन का उत्सव है।" उन्होंने कहा कि मिंटो हॉल, जो कभी मध्यप्रदेश विधानसभा का केंद्र हुआ करता था, आज प्रदेश के पर्यटन के स्वर्णिम युग की शुरुआत का गवाह बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शायद ही विश्व में कोई और राजधानी ऐसी हो, जहां शहरी सीमा के भीतर ही टाइगर को देखा जा सके। भोपाल और समूचा मध्यप्रदेश ऐसे ही अद्वितीय अनुभवों से भरा पड़ा है, यहाँ प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिलता है।
अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और B2B मीटिंग्स
इस बार के ट्रैवल मार्ट में 27 देशों के 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन विशेषज्ञ, 150 से अधिक घरेलू टूर ऑपरेटर्स और कुल 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान 4000 से अधिक B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) मीटिंग्स हुईं, जो मध्यप्रदेश के पर्यटन इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी व्यावसायिक भागीदारी मानी जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-travel-mart-2025-bhopal-cm-mohan-yadav-3-300x200.webp)
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव से नए क्षेत्रों में खुली संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को सिर्फ कुछ गिने-चुने स्थानों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के माध्यम से पर्यटन को हर क्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर कॉन्क्लेव के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपए और रीवा कॉन्क्लेव से 3,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह कुल 6,500 करोड़ रुपये का निवेश उन क्षेत्रों की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर बदल देगा, जहां अब तक पर्यटन की बहुत सीमित संभावनाएं थीं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-travel-mart-2025-bhopal-cm-mohan-yadav-6-300x200.webp)
टूरिज्म बनेगा एमपी की अर्थव्यवस्था की रीढ़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। ट्रैवल मार्ट हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने का अनूठा अवसर है। उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष में प्रदेश में दो नए टाइगर रिजर्व स्थापित किए गए हैं। मध्यप्रदेश की धरती रहस्यों और चमत्कारों से भरी है जैसे उज्जैन में काल भैरव का जीवंत रूप, जो भक्तों को प्रत्यक्ष दर्शन देते हैं। हमारा मध्यप्रदेश ऐसे कई सारे रहस्यों से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि टूरिज्म के माध्यम से भी हमने मध्य प्रदेश को बहुत तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए हमने विविध पॉलिसी बनाई है। देश में एकमात्र राज्य मध्य प्रदेश है जो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एयर एंबुलेंस की सुविधा एक रुपए से भी कम कीमत अपने राज्य के नागरिकों को देता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीजीएफ देकर सरकार के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं ताकि हमारे प्रदेश में यात्रियों का आवागमन बढ़ सके।
प्रदेश में अब तक 8 एयरपोर्ट और 230 हेलीपैड विकसित किए जा चुके हैं। कम समय में अधिक गंतव्यों तक पहुंचने के लिए राज्य में व्यापक योजना पर काम चल रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-travel-mart-2025-bhopal-cm-mohan-yadav-2-300x200.webp)
सीएम ने की निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा
सीएम ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उद्यमियों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि कोई उद्योगपति 10 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करता है, तो उसे 30% तक की सब्सिडी दी जाएगी। 100 करोड़ रुपए के हॉस्पिटल प्रोजेक्ट पर सरकार 30 करोड़ रुपये तक की सहायता देगी। सीएम ने स्पष्ट कहा “आप जिस भी क्षेत्र में मध्यप्रदेश के साथ व्यापार करना चाहते हैं, हम खुलकर स्वागत करने को तैयार हैं।” राज्य सरकार की नीतियां निवेशकों के लिए लाभकारी और अवसरों से भरी हैं।
सीएम की निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रमुख निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग की, जिसमें ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और एविएशन से जुड़े दिग्गज शामिल थे। सरकार की योजनाएं सुन निवेशकों ने गहरी रुचि दिखाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें