MP Transfer Policy Big Update: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज, 10 जून 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत अब राज्य में ट्रांसफर की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
पहले 31 मई थी आखिरी तारीख
मध्यप्रदेश सरकार ने पहले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर की आखिरी तारीख 31 मई 2025 तय की थी। इसके बाद इसे 10 जून तक के लिए बढ़ाया दिया गया था।
लेकिन अब, कैबिनेट बैठक में एक और बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसफर की डेडलाइन को 17 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला उन विभागों और अधिकारियों के लिए राहत लेकर आया है जिनके ट्रांसफर प्रोसेस अभी पेंडिंग है।