/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-17-IPS-Transfer.jpg)
MP Transfer News: मध्य प्रदेश सरकार ने 2 अक्टूबर की देर रात 17 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस लिस्ट में वर्तमान में मानव अधिकार आयोग भोपाल के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मुन्नालाल चौरसिया अब अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज, रीवा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इन अधिकारियों को मिली नई ज़िम्मेदारी
वहीं, अमृत वीणा, उप सेनानी ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ज़िम्जिमेदारी दी गई है। वहीं, मुकेश वैश्य अब रीवा के पुलिस अधीक्षक होंगे। अनिल पाटीदार, वर्तमान में गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, उन्हें बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
MP चुनाव से पहले 17 IPS अफसरों के हुए तबादले | Bhopal News
.#mpnews#MadhyaPradesh#ips#BREAKINGpic.twitter.com/tJwo7gGhjR— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 3, 2023
यह है पूरी लिस्ट
-- देवेंद्र प्रताप सिंह (मौजूदा सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल) को अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय विसबल रेंज इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है।
-- अंजना तिवारी को उप सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर के पद पर तैनात किया गया है।
-- मंजीत चावला (उप सेनानी एसआईएसएफ रीवा) अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) जोनल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर का पदभार ग्रहण करेंगे।
-- शालिनी दीक्षित (वर्तमान में अति. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं अजाक नगरीय पुलिस जिला भोपाल) अब अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल होंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/mpbreaking01243533.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/mpbreaking23527688.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/mpbreaking43571624.jpg)
-- दुर्गेश राठौर, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल का नया कार्यभार संभालेंगे।
-- वर्तमान सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल हेमलता कुरील अब अतरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर होंगी।
-- नीरज सोनी जो मौजूदा समय में अति पुलिस अधीक्षक बैतूल हैं, अब उप सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा के पद पर तैनात होंगे।
-- अखिलेश रैनवाल (वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय पुमनि, ग्वालियर जोन) अब अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
-- विवेक कुमरा लाल (अति. पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा) अब अति. पुलिस अधीक्षक जिला रीवा के पद पर तैनात होंगे।
-- जयराज कुबेर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर) को अब पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज चंबल का जिम्मा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल आज, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 12 प्रत्याशियों को मिला मौका
MP Transfer News, 17 IPS Transfer, MP Elections 2023, IPS Transfer News, एमपी ट्रांसफर न्यूज़, 17 आईपीएस ट्रांसफर, एमपी चुनाव 2023, आईपीएस ट्रांसफर न्यूज़
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें