Advertisment

MP Transco HRA Order: मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मचारियों के लिए नए एचआरए आदेश, 1 अप्रैल 2025 से लागू

MP Transco HRA Order: एमपी ट्रांसको ने गृह भाड़ा भत्ता (HRA) के नए आदेश जारी किए, 1 अप्रैल 2025 से लागू। जानिए किसे मिलेगा भत्ता और किसे नहीं।

author-image
BP Shrivastava
MP Transco HRA Order

हाइलाइट्स

  • एमपी ट्रांसको ने कर्मचारियों को HRA रिवाइज किया
  • कर्मचारियों को 5 से 10 प्रतिशत तक HRA मिलेगा
  • रिवाइज HRA 1 अप्रैल से लागू
Advertisment

MP Transco HRA Order: एम. पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने कार्मिकों के लिए गृह भाड़ा भत्ता (HRA) के पुनरीक्षित आदेश जारी कर दिए हैं। एमपी ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी ने मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग के आदेश क्रमांक एफ 4-1/2025/नियम/चार, दिनांक 3 अप्रैल 2025 के अनुसार, शासकीय सेवकों के लिए निर्धारित गृह भाड़ा भत्ते के प्रावधानों को आवश्यक संशोधनों सहित अपनाया है।

इस तरह मिलेगा HRA

  • सात लाख या उससे अधिक जनसंख्या वाले नगरों में निवासरत कंपनी कार्मिकों को उनके मूल वेतन का 10 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ते के रूप में देय होगा।
  • तीन लाख से 7 लाख के बीच जनसंख्या वाले नगरों में यह दर 7 प्रतिशत होगी।
  • तीन लाख से कम जनसंख्या वाले नगरों में यह दर 5 प्रतिशत निर्धारित की गई।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, MP में अब 55% मिलेगा महंगाई भत्ता, कर्मचारियों में खुशी की लहर.!

Advertisment

किन्हें नहीं मिलेगा HRA

आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे कर्मचारी, जो कंपनी आवास में रह रहे हैं या किराया रहित कंपनी आवास में निवासरत हैं, या किराया रहित आवास के बदले कोई अन्य भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें गृह भाड़ा भत्ता (HRA) देय नहीं होगा। साथ ही संविदा, तदर्थ, स्थायी-कर्मी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी इस भत्ते की पात्रता नहीं होगी। अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी और यह आदेश 1 अप्रैल 2025 से प्रभावशील हो गया है

भोपाल में 28 अप्रैल को 40 इलाकों में बिजली कटौती: 30 मिनट से 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी, दानिस हिल्स-कोटरा में असर

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में सोमवार, 28 अप्रैल को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इसकी वजह बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य बताई है। शहर के जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें दानिश हिल्स, कोटरा सुल्तानाबाद, निशातपुरा, अयोध्या नगर, आरिफ नगर, मीरपुर, बैरागढ़ गांव जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। बिजली कंपनी ने बिजली कटौती से बचने के लिए सलाह दी है कि लोग लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP Transco HRA Order Madhya Pradesh Power Transmission Company MP Transco House Rent Allowance Government Employee Allowance 2025 MP Transco News 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें