Advertisment

MP Trains Route Change: गोदान एक्सप्रेस अब गोंडा तक और सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ तक चलेगी

MP Trains Route Change Update: रेल प्रशासन ने भोपाल से गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों के गंतव्य में अस्थायी बदलाव किया है। उनमें गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस और एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है।

author-image
BP Shrivastava
MP Trains Route Change

MP Trains Route Change

हाइलाइट़स

  • भोपाल से गुजरने वाली दो ट्रेनों के रुट में बदलाव
  • गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस अब गोंडा तक चलेगी
  • एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आजमगढ़ तक
Advertisment

MP Trains Route Change: रेल प्रशासन ने भोपाल से गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों के गंतव्य में अस्थायी बदलाव किया है। यह बदलाव गोरखपुर में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते किया गया है। जिन दो ट्रेनों के गंतव्य में बदलाव किया गया है, उनमें गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस (Gorakhpur - LTT Godan Express) को अब गोंडा तक और एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आजमगढ़ तक अस्थायी रूप से चलाया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह बदलाव दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की सटीक जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क करें।

गोदान एक्सप्रेस (11055/11056) अब गोंडा त

  • ट्रेन संख्या 11055 एलटीटी रोजाना सुबह 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजे गोंडा पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या ​​​​​​​11056 अब गोंडा से भोर 03.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
  • यह बदलाव 7 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Promotion Rules Controversy: मप्र HC ने नए DPC नियमों पर स्टे, सपाक्स की याचिका के बाद प्रमोशन में आरक्षण पर रोक

सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103/20104) अब आजमगढ़ तक

  • ट्रेन संख्या 20103 एलटीटी से सुबह 5.23 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 20104 अब 6 दिसंबर 2025 तक आजमगढ़ से शाम 6.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन भोर 4.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

Indore Airport Flight: इंदौर से 3 शहरों की डायरेक्ट फ्लाइट होगी बंद, यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स से करना होगा सफर

Advertisment

Indore Airport Flight

Indore Airport Flight: इंदौर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर फ्लाइट से जाने-आने वाले लोगों के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है। इंदौर एयरपोर्ट से 1 अगस्त से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बंद की जा रही हैं। इन तीनों फ्लाइट का संचालन इंडिगो द्वारा किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

railway news MP Trains Route Changes Gorakhpur Trains Godan Express LTT Superfast Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें