Advertisment

MP Cancelled Train: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कटनी-शहडोल रूट की 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों को किया गया है कैंसिल

MP Cancelled Train: कटनी-शहडोल रूट की 13 जोड़ी ट्रेनें 29 फरवरी से 10 मार्च तक रद्द, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के चलते किया है कैंसिल।

author-image
Preetam Manjhi
Train Schedule: बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये गाड़ियां, इस स्टेशन पर ट्रेनों का हॉल्ट समय भी घटाया

   हाइलाइट्स

  • MP के कटनी-शहडोल रूट की 13 जोड़ी ट्रेनें रद्द।
  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें की गई कैंसिल। 
  • ट्रेनें  9 फरवरी से 10 मार्च तक रहेंगी कैंसिल
Advertisment

MP Cancelled Train: रेलवे ने कटनी-शहडोल में चल रहे विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से अब यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शहडोल स्टेशन में 29 फरवरी से 10 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के चलते इस रूट से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक जोड़ी ट्रेन (अप-डाउन) गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन अब शहडोल मार्ग से न जाकर गोंदिया-जबलपुर होते हुए कटनी आएगी।

संबंधित खबर:MP Cancelled Train : नर्मदा एक्सप्रेस सहित भोपाल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 20 ट्रेन 11 मार्च तक रहेंगी कैंसिल

Advertisment

   ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

बता दें कि रद्द होने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से बिलासपुर-इंदौर, बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर-रीवा, जबलपुर-अंबिकापुर, लखनऊ-रायपुर, नागपुर-शहडोल सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

कैंसिल होने वाली ट्रेनों में ट्रेन क्रमांक- 11265, 11266, 11201,11202,11751, 11752, 18233, 18234, 18235, 18236, 18247, 18248, 12535, 12536, 06617, 06618, 18213, 18214, 20971, 20972, 22169, 22170, 20828, 20827, 22830 और 22829 है।

इसके अलावा भोपाल में पिट लाइन नंबर-1 में काम के चलते 29 फरवरी से 30 मार्च तक विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन भी कैंसिल रहेगी।

Advertisment

संबंधित खबर:Jammu-Kashmir Train News: बिना लोको-पायलट के 100 किमी की रफ़्तार से दौड़ी ट्रेन, लोगों में मचा हडकंप

   विंध्याचल एक्सप्रेस भी कैंसिल

कटनी जंक्शन के स्टेशन मैनेजर संजय दुबे के अनुसार, दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मंडल में शहडोल स्टेशन पर थर्ड लाइन कंनेक्टिविटी का काम शुरू किया गया है। जिसके चलते 29 फरवरी से 10 मार्च तक होने वाले कार्य के चलते 13 जोड़ी गाड़ियां अस्थायी रूप से कैंसिल की गई हैं। जो कि कटनी-मुड़वारा, कटनी-साउथ और कटनी से गुजरने वाली ट्रेनें हैं।

इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस कटनी-NKJ शहडोल न जाकर कटनी-जबलपुर होकर जाएगी। इसके साथ ही भोपाल रेलवे स्टेशन में पिट लाइन नंबर-1 का रिपेयर काम 1 मार्च से शुरू होना है, जिसके चलते 29 फरवरी से 30 मार्च तक विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी।

Advertisment
hindi news Bansal News MP news train cancel Shahdol news mp train cancel katni news mp cancelled train mp cancelled train train train radd
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें