Advertisment

MP Train Time Table: एमपी से गुजरने वाली 17 ट्रेनों का शेड्यूल बदला, 28 अगस्त को रद्द रहेगी महू-कटरा मालवा एक्सप्रेस

MP Train Time Table Update 2025: मध्यप्रदेश से गुजरने वाली करीब 17 से अधिक ट्रेनों के शेड्यूल में मध्य रेल ने कुछ बदलाव किया है। जिसका पूरा टाइम-टेबल मध्य रेलवे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है।

author-image
sanjay warude
MP Train Time Table

MP Train Time Table

MP Train Time Table Update 2025: मध्यप्रदेश से गुजरने वाली करीब 17 से अधिक ट्रेनों के शेड्यूल में मध्य रेल ने कुछ बदलाव किया है। जिसका पूरा टाइम-टेबल मध्य रेलवे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है।

Advertisment

मध्य रेलवे से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक, करीब 11 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेटेड यानी ठहराव कम कर दिया है। चार ट्रेनों के चलने वाले स्टेशन तो एक ट्रेन के डिपार्चर और अराइवल का स्टेशन बदल है। जबकि एक ट्रेन को एक दिन के लिए रद्द कर दिया है।

यहां तक चलेंगी ये सभी ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस जो 26 अगस्त 2025 को चलने वाली थी, अब सांगर में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस जो 27 अगस्त 2025 को चलने वाली थी, अब नई दिल्ली में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस जो 27 अगस्त 2025 को चलने वाली थी, अब नई दिल्ली में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 11077 पुणे जंक्शन-जम्मू तवी (JCO 25/8) ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (JCO 26/8) ट्रेन नई दिल्ली में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (JCO 25/8) ट्रेन विजयपुर जम्मू में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (JCO 25/8) ट्रेन छन अरोरियन में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 11077 पुणे जंक्शन-जम्मू तवी (JCO 25/8) ट्रेन नई दिल्ली में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (JCO 26/8) ट्रेन हजरत निजामुद्दीन जंक्शन में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 22941 इंदौर जंक्शन-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (JCO 25/8) ट्रेन जालंधर कैंट में आखिरी स्टॉप।
  • ट्रेन नंबर 16031 पुरटची तलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (JCO 24/8) ट्रेन मनवाल में आखिरी स्टॉप।

यहां से चलेंगी तीन ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर (JCO 27/8) ट्रेन हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से शुरू होगी।
  • ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे जंक्शन (JCO 27/8) ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन से शुरू होगी।
  • ट्रेन नंबर 22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-इंदौर जंक्शन (JCO 27/8) ट्रेन जालंधर कैंट से शुरू होगी।
Advertisment

यहां से चलेगी-ठहरेग ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर महू मालवा एक्सप्रेस 28 अगस्त 2025 नई दिल्ली से चलेगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

28 अगस्त को ये ट्रेन रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस जो 28 अगस्त 2025 को चलने वाली थी, रद्द कर दी गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP MLA vs Collector: भिंड कलेक्टर को मारने आगे बढ़े बीजेपी विधायक, कलेक्टर बोले रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, गार्ड ने रोका

MP BJP MLA vs Collector

रिपोर्ट: सौरभ शर्मा, भिंड

MP BJP MLA vs Collector Viral Video: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहऔर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आमने-सामने हो गए। इस बीच बीजेपी विधायक कलेक्टर को मारने आगे बढ़े और हाथ उठाने की कोशीश करने लगे, लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news MP Train Time Table MP Train Time Table Update MP Train Time Table Update 2025 Mhow Katra Malwa Express Cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें