Advertisment

MP Train Time Table 2025: साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा, MP के इन स्टेशन पर ठहराव, जानें पूरा शेड्यूल

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Train Schedule 2025: सूबेदारगंज-उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 26 अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन बीना, रानी कमलापति, इटारसी और खंडवा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Train Schedule 2025

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Train Schedule 2025

Madhya Pradesh (MP) Weekly Special Train Schedule 2025: सूबेदारगंज-उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 26 अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका मध्य-पश्चिम रेलवे ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। यह ट्रेन बीना, रानी कमलापति, इटारसी और खंडवा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Advertisment

रेलवे के शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना हर सोमवार को सूबेदारगंज से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04156 हर मंगलवार को शाम 4:30 बजे उधना से चलेगी। जो 8 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इनमें 2 एसी श्रेणी, 11 स्लीपर, 7 जनस्ल और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।

एमपी में कब, कहां ट्रेन का ठहराव

एक ओर से ट्रेन सोमवार रात 11 बजे बीना, मंगलवार तड़के 2 बजे रानी कमलापति, इटारसी स्टेशन पर 3:40 बजे और दोपहर 1:30 बजे उधना पहुंचेगी। दूसरी ओर से बुधवार सुबह 4:25 बजे इटारसी, 6:30 बजे रानी कमलापति, 9:40 बजे बीना और खंडवा रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। रात 9 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

दोनों ओर इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉप

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खंडवा, भुसावल, पालधी, अमलनेर, नंदुरबार और चलथान रेलवे स्टेशन पर स्टॉप रहेगा।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

सोनम के Laptop में Digital सबूत होने की आशंका, Contractor ने ही बिना खोले फेंका था

Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery

Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi Laptop Mystery: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस (transport businessman raja raghuvanshi murder case) में जांच कर रही शिलांग पुलिस (Shillong Police) अब सोनम के लैपटॉप (Sonam laptop) की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि इस लैपटॉप में हवाला कारोबार और अन्य संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े डिजिटल सबूत (Digital evidence) हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews khandwanews bhopalnews MPTrainTimeTable2025 Subedarganj-Udhna-SubedarganjWeeklySchedule RaniKamalapati ItarsiNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें