Advertisment

MP Train News: विंध्य को मिली बड़ी सौगात; भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी, वंदे भारत का एक और रैक आया

MP Train News: मध्यप्रदेश के भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी। आज से ये ट्रेन रीवा तक जाएगी।

author-image
Bansal news
Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तीसरा ट्रायल सफल, जानें कब होगा उद्घाटन

MP Train News: मध्यप्रदेश के भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी। 10 अक्टूबर यानी आज से ये अहम ट्रेन रीवा तक जाएगी। इससे रीवा के साथ ही आसपास के जिलों में खुशी की लहर है।

Advertisment

अब विंध्यवासियों के लिए रीवा से जबलपुर और भोपाल तक का सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के समय की भी बचत होगी। बता दें कि अभी भोपाल से रीवा व रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल एक्सप्रेस पर भारी भीड़ रहेती थी।

ये रहेगा टाइमटेबल:

नए टाइम टेबल के अनुसार ये ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे रीवा स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन सतना, मैहर, कटनी होकर जबलपुर सुबह पौने 9 बजे पहुंचेगी। जबलपुर में 10 मिनट का हॉल्ट होगा।

इसके बाद ये ट्रेन रानी कमलापति के लिए रवाना हो जाएगी। खास बात ये है कि ट्रेन रीवा से जबलपुर का सफर केवल सवा तीन घंटे में पूरा कर लेगी। सामान्य ट्रेनों को अभी इस दूरी को तय करने में करीब 5 घंटे लगे जाते हैं।

Advertisment

वंदे भारत का एक और रैक पहुंचा इंदौर

इंदौर-भोपाल वंदे भारत शुरू होने के बाद इस ट्रेन का एक और रैक इंदौर पहुंचा है। वंदेभारत के इस रैक को लक्ष्मीबाई नगर यार्ड में रखा गया है। बता दे अगले महीने से इंदौर से सूरत (उधना) और जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलना है।

हालांकि ये खबर भी खबर सामने आ रही है कि ये रैक इंदौर या भोपाल से अहमदाबाद के बीच लेडीज स्पेशल ट्रेन के रूप में चल सकता है।

ये भी पढ़ें:

Delhi Weather Update: बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार, जानें मौसम का हाल

Advertisment

MP Indore News: आज से इंदौर में होने वाली जया किशोरी की कथा कैंसिल, ये मंत्री करवाने वाले थे कथा, BJP पर लगाया आरोप

Ujjain Mahakal News: आचार संहिता लागू होते ही महाकाल में खत्म हुआ नेताओं का कोटा, दर्शनार्थियों को मिलेगी सुविधा

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस इस दिन जारी कर सकती है पहली लिस्ट, राहुल गांधी का शहडोल दौरा आज

Advertisment

Vande Bharat Bhopal To Rewa, विंध्य के लिए बड़ी सौगात, MP Train News, MP News, MP Vande Bharat News, Bhopal-Jabalpur News, Big gift for Vindhya, वंदे भारत भोपाल से रीवा, एमपी ट्रेन समाचार, एमपी समाचार, एमपी वंदे भारत समाचार, भोपाल-जबलपुर समाचार

MP news mp train news MP Vande Bharat News Vande Bharat Bhopal To Rewa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें