Advertisment

MP Train Divert: त्योहार के सीजन में 21 ट्रेनों का किया गया रुट डायवर्ट, बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के चलते फैसला

MP Train Divert: भोपाल मण्डल के बुदनी-बरखेड़ा के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है।

author-image
Bansal news
MP Train Divert: त्योहार के सीजन में 21 ट्रेनों का किया गया रुट डायवर्ट, बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के चलते फैसला

MP Train Divert: इटारसी। भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।

Advertisment

प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस खंड पर निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है तो अमरकंटक एक्सप्रेस को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इन 21 ट्रेनों के रुट डायवर्ट

-- ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 17 से 27अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।

Advertisment

-- ट्रेन संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 से 27अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Advertisment

-- ट्रेन संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 15 से 27.अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 से 27अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Advertisment

-- ट्रेन संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 26अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 18 एवं 25.अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 एवं 26 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी|

-- ट्रेन संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 17 एवं 24 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 19 एवं 26 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 से 27अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 12944 कानपुर-वलसाड एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 04121 सूबेदार गंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 19 एवं 26अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर- कटनी- जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-- ट्रेन संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदार गंज एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

आंशिक निरस्त रहेगी यह ट्रेन

-- ट्रेन संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक एवं ट्रेन संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी तथा इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें:

Delhi Weather Update: बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार, जानें मौसम का हाल

MP Indore News: आज से इंदौर में होने वाली जया किशोरी की कथा कैंसिल, ये मंत्री करवाने वाले थे कथा, BJP पर लगाया आरोप

Ujjain Mahakal News: आचार संहिता लागू होते ही महाकाल में खत्म हुआ नेताओं का कोटा, दर्शनार्थियों को मिलेगी सुविधा

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस इस दिन जारी कर सकती है पहली लिस्ट, राहुल गांधी का शहडोल दौरा आज

MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मस्ती, तस्‍वीरें हुई वायरल

MP Train Divert, MP Train News, Train Divert News, Amarkantak Express News, Itarsi Railway Station, Work on 3rd railway track, एमपी ट्रेन डायवर्ट, एमपी ट्रेन समाचार, ट्रेन डायवर्ट समाचार, अमरकंटक एक्सप्रेस समाचार, इटारसी रेलवे स्टेशन, तीसरे रेलवे ट्रैक पर काम

mp train news Itarsi Railway Station Amarkantak Express News MP Train Divert Train Divert News Work on 3rd railway track
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें