/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-65-1.webp)
MP Train Chain Snatching Incident: एमपी में बेरोजगारी का आलम क्या है अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग चोर भी अब बेरोजगारी की बहाना कर रह हैं। ऐसा ही मामला नर्मदापुरम के जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां चलती ट्रेन में बैग चोरी की कोशिश करने वाले चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने पीटा और हाथ बांध दिए। पुलिस बुलाने की बात पर चोर ने दया की गुहार लगाई। इस दौरान चोर ने कहा कि मेरे पास चोरी के सिवा कोई रास्ता नहीं है। रोजगार नहीं है चोरी नहीं तो क्या करूं?
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856955451403112456
मौका मिलते ही मंगलसूत्र लेकर भागा चोर
हालांकि चोर को जैसे ही उसे मौका मिला, उसने हाथ खोल लिए और चाकू निकालकर खुद पर वार करना शुरू कर दिया। यात्री की मां को मंगलसूत्र खींचकर वह भाग निकला। घटना पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में 11-12 नवंबर की रात इटारसी और भुसावल के बीच एक चोरी की घटना हुई। कुछ यात्रियों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाया। भुसावल जीआरपी ने मामला दर्ज किया और बुधवार रात को केस डायरी इटारसी जीआरपी को ट्रांसफर कर दी। चोर लोगों को चकमा देकर मंगलसूत्र खींचकर भाग गया है।
रोजगार नहीं चोरी नहीं तो क्या करूं
दरअसल मुंबई के धोबी घाट निवासी राकेश जायसवाल अपनी परिवार के साथ पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन से मुंबई जा रहे थे। पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस के एस 1 स्लीपर कोच में उनका रिजर्वेशन था। इटारसी स्टेशन से ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद जब यात्री सो रहे थे, तभी चोर ने राकेश का बैग उठाने की कोशिश की। राकेश की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। अन्य यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया, पीटा और उसकी शर्ट से हाथ बांध दिया। इसी बीच चोर ने लोगों के हाथ जोड़े और कहा रोजगार नहीं है चोरी नहीं तो क्या करूं मर जाऊं?
यह भी पढ़ें:Mumbai में ब्यूटी इवेंट में खूबसूरती बिखेरती नजर आईं तीन हसीनाएं, देखें वीडियो!
पुलिस ने चोर के पोस्टर किए सर्कुलेट
चोर को पकड़ने के बाद यात्रियों की पूछताछ में उसने विग पहना हुआ था, जो खींचातानी में उतर गया। चोर ने अपने हाथ खोल लिए और चाकू निकालकर खुद पर वार करना शुरू कर दिया। राकेश ने उसे रोकने की कोशिश की तो चोर ने उन पर चाकू चलाया और उनकी मां का मंगलसूत्र खींच लिया। इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने कहा- वारदात के वीडियो और चोर के फोटो देशभर के अन्य थानों को भेज दिए हैं। जिस भाषा में चोर बात कर रहा था, वह जबलपुर-सतना से लेकर इलाहाबाद तक बोली जाती है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें