MP Train Canceled: रेल यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। आज से भोपाल-सिंगरौली सहित आधा दर्जन ट्रेने निरस्त रहेंगी। आपको बता दें कि रेल प्रशासन जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली सेक्शन पर दोहरीकरण के तहत ट्रेन लाइन को जोड़ने के लिए जोबा और मड़वास्ग्राम स्टेशनों पर प्री-एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा, जिसके चलते पश्चिम-मध्य रेल से शुरू/टर्मिनेट होने वाली भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनें 28 सितंबर से निरस्त रहेंगी। वहीं 4 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से भोपाल-सिंगरौली सहित ये 6 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेने#Railways #Trains #traincancel https://t.co/xU3OSc0cBp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 28, 2024
असुविधा से बचने के लिए करें इस नंबर पर कॉल
ट्रेनों के निरस्त और रूट बदलाव को लेकर रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/ ट्रेन हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके गाड़ी की सही जानकारी पता कर सकते हैं।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
– गाड़ी संख्या- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर के अलावा 1, 2, 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 1, 3, 4 और 8 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में 4-4 ट्रिप निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या- 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर और 2, 6 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या- 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 30 सितंबर और 3, 7 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या- 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या- 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप में निरस्त रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: ये हैं MP के तीन सबसे सुंदर गांव: प्राणपुर पहला क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज; साबरवानी-लाड़पुरा को भी मिला खिताब
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
– गाड़ी संख्या- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 30 सितंबर को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन और 03 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या- 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने बदले हुए मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज औक छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए चलेगी।
– गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को अपने बदले हुए मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा और 29 सितम्बर और गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 06 अक्टूबर को अपने बदले हुए मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को नहीं मिली जमानत: HC ने खारिज की याचिका, गिरफ्तारी पर हुई थी प्रदेशभर में हड़ताल
– गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 30 सितम्बर को अपने बदले हुए मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा औक गाड़ी संख्या- 13026 02 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने बदले हुए मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए चलेगी।
– गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 02 अक्टूबर को बदले हुए मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन और कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 सितम्बर और 05 अक्टूबर को अपने बदले हुए परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए चेलगी।