/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Ujjain-News-14-2.png)
MP Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने सितंबर महीने में कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। भोपाल रूट दिल्ली रूट की कई ट्रेन शामिल हैं। भोपाल से दिल्ली जाने वाले लोगों की फेवरेट शान-ए-भोपाल भी इन दिनों कैंसिल रहेगी। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस भी सितंबर में कैंसिल होगी। दरअसल पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इधर उमरिया में भी तीसरे रूट के काम के चलते भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं।
3 से 4 हजार यात्रियों पर असर
भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा, दिल्ली पर प्रतिदिन लगभग 5 हजार यात्री सफर करते हैं। जिसमें ट्रेनें कैंसिल होने से 3 से 4 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पढ़ेगा। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द या मार्ग में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन 5 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार हैं
- ट्रेन नंबर 12155, रानी कमलापति - निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 6 सितंबर से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12156, निजामुद्दीन - रानी कमलापति एक्सप्रेस, 6 सितंबर से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 20171, रानी कमलापति - निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, 17 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 20172, निजामुद्दीन - रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, 17 सितंबर को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया
- ट्रेन नंबर 12192, जबलपुर - निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 5 सितंबर से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी।
- ट्रेन नंबर 12191, निजामुद्दीन - जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 6 सितंबर से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से जबलपुर तक आएगी। बता दें यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 और एनटीईएस एप की मदद से ट्रेन की सही जानकारी पता करनी चाहिए।
उमरिया में काम के चलते ये ट्रेनें हुईं रद्द
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में घुनघुटी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है।दरअसल, मलबा गिरन् की सूचनाघुनघुटी और मुदरिया रेलवे स्टेशन को दी गई थी। इसके बाद 27 अगस्त से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
• 28 अगस्त, 2 व 4 सितंबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
• 29 अगस्त व 5 सितंबर को दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
• 31 अगस्त व 7 सितंबर को नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ।
• 31 अगस्त व 7 सितंबर को शालीमार-भुज एक्सप्रेस
• 3 व 10 सितंबर को भुज-शालीमार एक्सप्रेस ।
• 24 अगस्त से 12 सितंबर तक बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस
• 26 अगस्त से 14 सितंबर तक भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस ।
• 26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
• 27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें