Advertisment

MP Train Accident : मां ने बच्चे को बचाने ट्रेन की पटरी से दूर फेंका, फिर भी नहीं बच सकी जान

author-image
Bansal News
MP Train Accident : मां ने बच्चे को बचाने ट्रेन की पटरी से दूर फेंका, फिर भी नहीं बच सकी जान

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक मार्मिक खबर आई है। यहां अपने तीन साल के बच्चे के साथ ट्रेन की पटरी पार कर रही एक 27 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन की अपनी ओर आता देख महिला ने बच्चे को बचाने के लिए दूर फेंका, लेकिन बच्चे का सिर पत्थर से टकराने के कारण उसकी भी जान नहीं बच पाई। यह घटना शुक्रवार 11 बजे की है।

Advertisment

इस मामले में छावनी थाने के निरीक्षक विनोद छबाई ने बताया कि मंजू ओझा नाम की महिला अपने बेटे राम लखन को लेकर गुलाबगंज क्षेत्र में रेल पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान वहां एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को अपनी ओर आता देख मंजू ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए उसे पटरी से दूर फेंक दिया, लेकिन पत्थर से सिर टकराने के कारण लगी गंभीर चोट के कारण उसकी भी मौत हो गई।

छबाई के अनुसार, मालगाड़ी की चपेट में आने से मंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक महिला राजस्थान की रहने वाली थी और गुना में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने पति और बेटे के साथ एक रिश्तेदार के घर आई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिवार को सौंप दिया गया है।

madhya pradesh fold Mother died after being hit by a train Mother threw away from train track to save child MP Train Accident Still could not save life still life could not be saved Thrown off the train tracks to save the child ट्रेन कटकर मां की मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें