MP Train Accident: छतरपुर में उदयपुर इंटरसिटी के एक एसी कोच में स्पार्किंग होने से आग लग गई। हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। M-2 कोच में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मऊरानीपुर स्टेशन पर आग बुझाई गई। राहत कि बात रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
Chhatarpur : उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी, हरपालपुर रेलवे स्टेशन की पास की घटना#Chhatarpur #UdaipurIntercityTrain #Passengers #RailwayStation #mpnews pic.twitter.com/4Bh3Zx8Lfl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 25, 2024
M-2 कोच के एसी पैनल में हुई स्पार्किंग
जब ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर आई तो M-2 कोच के एसी पैनल से धुआं निकल रहा था। यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। यात्री ट्रेन से कूदकर भागे। कुछ ही देर में कोच खाली हो गए।
40 मिनट मऊरानीपुर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
आग लगने की जानकारी मिलते ही ट्रेन के गार्ड और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्निशामक उपकरणों से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। लोगों का कहना है कि सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टल गई। ट्रेन लगभग 40 मिनट तक मऊरानीपुर स्टेशन पर रुकी रही। जांच के बाद ट्रेन को झांसी के लिए भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना
खजुराहो से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी ट्रेन
इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-19665) आज सुबह मध्यप्रदेश के खजुराहो से उदयपुर के लिए चली थी। ट्रेन लगभग 45 मिनट की देरी से दोपहर 12:32 बजे मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची। जब यात्री उतरे, तो उन्होंने एम-2 कोच के एसी पैनल से धुआं निकलते देखा। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई।
रेलवे ने क्या कहा ?
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एम-2 के एसी पैनल से धुआं उठने लगा था। तुरंत अग्निशामक यंत्र से धुएं को नियंत्रित कर लिया गया। जांच के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: अब सेंट्रल GST का रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार: ऑफिसर ने हर काम के तय कर रखे थे रेट, शासन से लेता है सवा लाख मंथली सैलरी
13 अक्टूबर को गीता जयंती एक्सप्रेस के कोच में लगी थी आग
छतरपुर में 13 अक्टूबर को गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन (11842) के एक कोच में अचानक आग लग गई थी। ये ट्रेन कुरुक्षेत्र और खजुराहो के बीच चलती है। ये हादसा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ईशानगर थाने के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ था। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर और लोको पायलट को बताया।
गीता जयंती एक्सप्रेस ईशानगर स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकी थी, जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी D-5 कोच से धुआं निकलता देखकर फौरन उसे रुकवाया गया और आग बुझाई गई। कोच के निचले हिस्से में लगी रबर गर्म होने के कारण आग लगी थी।