Advertisment

Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित

मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा हो गया है। बिलासपुर-सतना रूट की दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।

author-image
Bansal News
Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित

कटनी। Train Accident मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां मालगाड़ी के 4 डिब्बे हुए बेपटरी होने से बिलासपुर-सतना रूट की दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। जानकारी लगने पर रेलवे के एरिया मैनेजर मौके पर पहुंच चुके हैं। यह हादसा बिलासपुर से सीमेंट लोड कर मानिकपुर जाते समय हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Train Accident: बेपटरी हुए मालगाड़ी के 4 डिब्बे, दर्जनों यात्री ट्रेन प्रभावित

मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम शुरू

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से सीमेंट लोड करके मानिकपुर के लिए निकली मालगाड़ी हादसे Train Accident का शिकार हो गई है। जिसके चलते कई सवारी गाड़ियां प्रभावित हो गईं। यह हदसा मुख्य स्टेशन कटनी से पहले हुआ। जैसे ही यह जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों के लि मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम शुरू करवा दिया है।

यह भी पढ़ें- Kaliasot Tiger: भोपाल में “टाइगर” है; पेट्रोलिंग वाहन के कैमरे में हुआ कैद, जानिए लोकेशन

Advertisment

हालांकि, मालगाड़ी इस हादसे का शिकार क्यों हुई, अब तक इसकी जानकारी नहीं लग रही है। एरिया मैनेजर के साथ ही रेलवे के बड़े अदिकारियों ने मौके पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। लेकिन रेल लाइन मार्ग बाधित होने चलते करीब 1 दर्जन यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्री ट्रेनों Train Accident को निकाले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ulta Chashma : अब क्या होगा शो का ! शो मेकर्स पर रोशन कौर सोढ़ी फेम जेनिफर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

train madhya pradesh MP accident goods train Katni railway station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें