/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Qfxznto0-MP-News-2.webp)
MP Tourist Places Wall Street Journal: अमेरिका के प्रमुख मीडिया समूह द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 2025 के लिए अनिवार्य वैश्विक गंतव्यों (Go-To Global Destinations For 2025) की सूची जारी की है। इस सूची में मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। बांधवगढ़, खजुराहो और पन्ना सूची में विशेष स्थान दिया गया है। सूची में एमपी के टूरिस्ट स्पॉट का शामिल होना वैश्विक पर्यटन परिदृश्य में मध्यप्रदेश की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है। खजुराहो, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, के भव्य मंदिर और सांस्कृतिक धरोहर को शामिल किया गया है, वहीं बांधवगढ़ और पन्ना अपने समृद्ध वन्य जीवन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। इन स्थलों को विशेष रूप से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उल्लेखित किया गया है।
MP के टूरिस्ट प्लेस को वैश्विक मान्यता
[caption id="attachment_721955" align="alignnone" width="639"]
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघ का दीदार[/caption]
इस सूची में देश से केवल मध्यप्रदेश के पर्यटन (MP Tourism) स्थलों को शामिल किया गया है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश सालों से विदेशी पर्यटकों को अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय अनुभवों से आकर्षित करता रहा है।
विश्व धरोहर स्थल और वन्यजीवों की प्रमुख पहचान
[caption id="attachment_721956" align="alignnone" width="761"]
वैश्विक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल खजुराहो[/caption]
मध्यप्रदेश (MP Tourist Place) के खजुराहो, सांची स्तूप और भीमबेटका की गुफाएं ऐतिहासिक प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण हैं, वहीं कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और सतपुड़ा जैसे राष्ट्रीय उद्यान पर्यावरण प्रेमियों को दुर्लभ वन्यजीवों और बाघों का दीदार कराते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-12-22-at-6.42.27-PM-2-300x225.webp)
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MPT) द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के लिए कई नवाचार और प्रयास किए जा रहे हैं। वैश्विक पर्यटन प्रदर्शनियों में भागीदारी, ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, ब्लॉगर्स और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए FAM ट्रिप्स जैसी गतिविधियां राज्य के अद्वितीय अनुभवों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : पैरों से रौंदते हुए गए… संसद धक्कामुक्की कांड पर Sagar सांसद ने आंखों-देखा हाल सुना दिया!
नर्मदा और चंबल नदियों पर बोटिंग एडवेंचर से बड़ रहा टूरिज्म
[caption id="attachment_721961" align="alignnone" width="772"]
नर्मदा नदी में उठा सकते हैं रिवर राफ्टिंग का लुत्फ[/caption]
एमपी की नर्मदा और चंबल नदियों पर बोटिंग, झरनों की यात्रा और एडवेंचर एक्टिविटी पर्यटकों को रोमांच प्रदान करती हैं। इसके अलावा, राज्य की समृद्ध लोक कला, जनजातीय संस्कृति और स्थानीय व्यंजन एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करते हैं। इस प्रकार, मध्यप्रदेश की विविधता और आकर्षण इसे अब एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: CM Mohan ने दे दी बड़ी सौगात, कर दिया ये ऐलान!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें