Advertisment

MP Helicopter Service: बांधवगढ़ और पचमढ़ी के लिए उड़ेंगे हेलिकॉप्टर, घंटों का सफर अब मिनटों में, जानें कितना लगेगा किराया

मध्य प्रदेश में पर्यटन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए ‘पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा’ 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इससे इंदौर से ओंकारेश्वर सिर्फ 25 मिनट और भोपाल से पचमढ़ी लगभग 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

author-image
Vikram Jain
MP Helicopter Service: बांधवगढ़ और पचमढ़ी के लिए उड़ेंगे हेलिकॉप्टर, घंटों का सफर अब मिनटों में, जानें कितना लगेगा किराया

हाइलाइट्स

  • एमपी में 8 शहर और 3 टाइगर रिजर्व के लिए हेलिकॉप्टर सेवा।
  • कान्हा, पचमढ़ी समेत 12 स्थानों के लिए उड़ेंगे हेलिकॉप्टर।
  • अंतरराज्यीय वायु सेवा वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश।
Advertisment

MP Tourism Helicopter Service: मध्य प्रदेश में पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो जा रही है। 20 नवंबर से एमपी टूरिज्म विभाग हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर सहित कई शहरों से सीधे पर्यटन, धार्मिक स्थलों और नेशनल पार्क तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। यह सुविधा यात्रियों का समय तो बचाएगी ही, पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा देगी।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जो अंतरराज्यीय हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करेगा। इंदौर से ओंकारेश्वर 25 मिनट और भोपाल से पचमढ़ी 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। 8 बड़े शहर, 3 ज्योतिर्लिंग और 3 नेशनल पार्क को जोड़ने वाली यह सेवा सप्ताह में 5 दिन चलेगी। इंदौर-ओंकारेश्वर का किराया 2500 और भोपाल से पचमढ़ी का किराया 5 हजार रुपए रहेगा। साथ ही पचमढ़ी में 45 मिनट की जॉय राइड भी उपलब्ध होगी।

देश में पहली बार अंतरराज्यीय हेलिकॉप्टर सेवा

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (1 नवंबर) को हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया था। अब 20 नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू होने जा रही है। इसके शुरू होते ही इंदौर से ओंकारेश्वर सिर्फ 25 मिनट और भोपाल से पचमढ़ी 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के साथ ही एमपी देश का पहला राज्य बन जाएगा, जो अंतरराज्यीय हेली सेवा संचालित करेगा। यह सेवा सप्ताह में 5 दिन चलेगी और वेलनेस, वाइल्ड लाइफ व धार्मिक सेक्टरों को जोड़ेगी।

Advertisment

अभी तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, महाकाल–ओंकारेश्वर, और कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा सहित अमरकंटक, चित्रकूट, मैहर को जोड़ा गया है। पचमढ़ी, कान्हा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और दोनों ज्योतिर्लिंग के लिए नियमित उड़ानें मिलेंगी।

पीएमश्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा में यह दावा किया जा रहा है कि यात्री सीधे कम समय में गंतव्य तक पहुंचेंगे, लेकिन वास्तविकता में टेक ऑफ और लैंडिंग की प्रक्रिया काफी समय लेती है। उदाहरण के तौर पर, भोपाल में एयरपोर्ट गांधीनगर में है, जहां शहर के अंदर से पहुंचने में ही 30–40 मिनट लग जाते हैं। इसके बाद चेक-इन और अन्य औपचारिकताएं जोड़ें, तो पूरा सफर शुरू होने से पहले ही 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है।

publive-image

3 सेक्टर में बांटी गई सेवा

सेक्टर-1: इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर

  • इस सेक्टर में मालवा-निमाड़ का पूरा बेल्ट शामिल होगा।
  • किराया: 5,000 – 6,500 रुपए
  • उड़ान दिन: सोम, मंगल, शुक्र, शनि, रविवार
  • बुधवार और गुरुवार को बंद
Advertisment

इस सेक्टर में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर के साथ मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुमंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और नलखेड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन शहर शामिल हैं।

सेक्टर–2 : भोपाल–पचमढ़ी–मढ़ई हेली सेवा

इस रूट पर डायरेक्ट और कनेक्टिंग दोनों तरह की उड़ानें होंगी।

  • भोपाल से पचमढ़ी-1.10 घंटे
  • पचमढ़ी से मढ़ई – 20 मिनट
  • किराया: 3,000 – 5,000 रुपए

इस सेक्टर में भोपाल, पचमढ़ी, मढ़ई, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो, ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल और टीकमगढ़ जैसे प्रमुख शहर शामिल किए गए हैं।

Advertisment

सेक्टर-3: जबलपुर–कान्हा–बांधवगढ़–मैहर–चित्रकूट–अमरकंटक

  • सबसे कम किराया – मैहर से चित्रकूट
  • सबसे अधिक किराया – जबलपुर से कान्हा (6,250 रुपए)

यह सेक्टर वाइल्ड लाइफ और धार्मिक यात्रियों के लिए खास रहेगा। इस सेक्टर में जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेंच, डिंडौरी शामिल हैं।

publive-image

जॉय राइड से दिखेंगी सतपुड़ा की वादियां

पचमढ़ी में रोजाना 45 मिनट की जॉय राइड भी कराई जाएगी। जिसका समय सुबह 11.15 से दोपहर 12 बजे तक 45 मिनट तक होगा। टूरिस्ट हेलिकॉप्टर के जरिए सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों, पहाड़ों और जंगलों को आसमान से देख सकेंगे।

Advertisment

एमपी टूरिज्म ने कई जगहों पर हेलीपैड तैयार किए हैं। सेवा के लिए पचमढ़ी, ओंकारेश्वर, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक, मैहर और चित्रकूट सहित सभी प्रमुख स्थलों पर हेलीपैड तैयार कर दिए गए हैं। वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एयरपोर्ट मौजूद है, जबकि उज्जैन में हवाई पट्टी पहले से है, इसलिए संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी। एक हेलिकॉप्टर में 6 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिससे परिवार और छोटे ग्रुप आसानी से सफर कर पाएंगे। उड़ान के दौरान टूरिस्ट सतपुड़ा की हरियाली, पहाड़ और टाइगर रिज़र्व के खूबसूरत दृश्य आसमान से देख सकेंगे।

पांच दिन चालू, दो दिन बंद रहेगी सेवा

हेलिकॉप्टर सेवा सप्ताह में 5 दिन चलेगी, जबकि बुधवार और गुरुवार को बंद रहेगी। यह सेवा PPP मॉडल पर संचालित होगी। सेक्टर-1 का संचालन ट्रांस भारत एविएशन और सेक्टर-2 व 3 का संचालन जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. करेगी।

सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग

पर्यटक हेलिकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकतें हैं।

  • बुकिंग वेबसाइट: www.flyola.in
  • सीट: ‘पहले आओ, पहले पाओ’

कुछ रूट पर एक और कुछ पर दो हेलिकॉप्टर की व्यवस्था होगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Madhya Pradesh tourism mp tourism news MP helicopter service MP air connectivity Pachmarhi Helicopter Ride Indore Omkareshwar Flight Bhopal Pachmarhi Helicopter Fly Ola Booking MP Air Routes PMSHRI Tourism Helicopter Service Madhya Pradesh Helicopter Service Pachmarhi Joy Ride Indore Omkareshwar Helicopter Service Wildlife Tourism MP Kanha Bandhavgarh Helicopter Religious Tourism MP Helicopter Routes Madhya Pradesh helicopter tourism service Bhopal Pachmarhi Helicopter Fares Madhya Pradesh Helicopter Servic Fares
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें