MP Kisaan Toor Daal Mandi Tax Discount: मध्य प्रदेश सरकार ने तुअर दाल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले का लाभ राज्य के किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को मिलेगा।
अब महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने वाली तुअर की दाल पर मंडी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। सरकार के इस कदम से राज्य में दाल मिल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार और कृषि क्षेत्र में भी तेजी देखी जा सकेगी। यह फैसला 10 जून 2025 को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
दाल मिल उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
मंडी टैक्स हटाने के फैसले से मध्य प्रदेश में दाल मिलों की संख्या बढ़ेगी। इससे कारोबारी दूसरे राज्यों से तुअर की दाल को मध्य प्रदेश लाकर मिलों में प्रोसेस कर सकेंगे, जिससे प्रोडक्शन बढ़ेगा।
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
दाल मिलों के बढ़ने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। प्रोसेसिंग यूनिट्स, ट्रांसपोर्टेशन, पैकेजिंग और वितरण जैसे क्षेत्रों में श्रमिकों की जरूरत बढ़ेगी, जिससे युवाओं और कुशल-अकुशल श्रमिकों को काम मिलेगा।
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
मध्य प्रदेश में दलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों को इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। दाल की मांग बढ़ने से बाजार में बेहतर दाम मिलेंगे, जिससे उनकी आय में सीधा इजाफा होगा। साथ ही, उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से नई योजनाएं भी लाई जा सकती हैं।
राज्य सरकार को होगा लाभ
मंडी टैक्स हटने से व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी और बड़ी मात्रा में लेनदेन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए होगा। इससे GST कलेक्शन म बढ़ेगा जो कि राज्य सरकार की आमदनी को बढ़ाएगा। साथ ही, यह कदम निवेशकों का विश्वास भी बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें- MP News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गई ट्रांसफर की तारीख, 17 जून तक हो सकेंगे ट्रांसफर