Advertisment

MP Toll Tax Free: आम वाहन चालकों के लिए खुशखबरी ! अब इन सड़कों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, बड़ा फैसला

प्रदेश की पांच प्रमुख सड़कों को आम जनता के लिए टोल फ्री किया गया है जीहां यहां पर अब यहां केवल व्यवसायिक वाहन चालकों को ही टोल देना होगा।

author-image
Bansal News
MP Toll Tax Free: आम वाहन चालकों के लिए खुशखबरी ! अब इन सड़कों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, बड़ा फैसला

भोपाल। MP Toll Tax Free मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए बड़ी खास खबर सामने आई है जहां पर प्रदेश की पांच प्रमुख सड़कों को आम जनता के लिए टोल फ्री किया गया है जीहां यहां पर अब यहां केवल व्यवसायिक वाहन चालकों को ही टोल देना होगा।

Advertisment

जानें क्या होने जा रहा बदलाव

आपको बताते चलें कि, मप्र रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन अब करीब 27 सड़कों को यूजर फ्री करने जा रहा- मप्र रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन अब करीब 27 सड़कों को यूजर फ्री करने जा रहा है। इनमें से 19 सड़कें तैयार हैं। बताया जा रहा है कि, यहां व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल चालू किया जाएगा। वसूली निजी एजेंसियां करेंगी। यही एजेंसियां सड़कों की मरम्मत का काम करती हैं। इसके अलावा जो शेष राशि होती है उसे सरकार के एमपीआरडीसी के खजाने में जमा किया जा रहा है। बताते चलें कि, जमा राशि से अन्य सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले एक साल के अंदर अब तक करीब 40 सड़कों को इस मोड पर लाने की तैयारी की जा रहा है। वहीं पर अब तक 13 सड़कों को इसी मोड पर संचालित किया गया है।

जानें किन सड़कों पर हुआ बदलाव

आपको बताते चलें कि, चंदला.सरवई.गौरिहर.मातोड़, मलेहरा.लौंड़ी.चंदला रोड, नीमच.मंदसौर, नागदा.धार, जबलपुर.पन्ना.शाहपुरा, शुजालपुर.अकोदिया रोड, गंजबासौदा.सिरोंज, खंडवा.मुंदी रोड, बुढ़ार.अमरकंटक, आष्टा. कन्नौद। उज्जैन.मक्सी, बदनावर.थांदला। सनावद.खरगोन सड़को पर टोल टैक्स फ्री रहेगा तो वहीं पर नर्मदापुरम. टिमरनी, हरदा.खंडवा, सिवनी. बालाघाट, रीवा.बहेरी, भोपाल.बैरसिया.सिरोंज, बालाघाट.बैहर, आगर.जौरा पन्ना.अजयगढ़, शाजापुर.दोपड़ा, कनाड़.पछलारा पेलवा नाला, तिलवाड़ा.मुरार रोड, डबरा.भितरवार पिपरिया नरसिंहपुर.शाहपुरा रायसेन.गैरतगंज.राहतगढ़ रोड में तैयारी की जा रही है।

bhopal news toll tax toll free toll tax nitin gadkari on free toll tax pay toll tax toll tax fight toll tax fine toll tax free toll tax free for whom ? toll tax free in india toll tax free kiske liye hota hai ? toll tax ladai toll tax rules free toll toll tax price toll tax upsc exarmy toll tax free new toll tax till tax free Toll free roads in MP toll plaza free toll plaza free india toll tax free india toll tax free personal vehicles toll tax plaza two-wheelers toll tax
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें