भोपाल। अगर आप भी अपने निजी वाहन Mp Toll Tax Free से कहीं लंबा सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। जी हां प्रदेश सरकार ने निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए टोल टेक्स न लेने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में संसोधन किया है। इस फैसले के बाद अब टोल टेक्स बैरियर पर केवल कमर्शियल वाहनों से ही टोल टेक्स वसूला जाएगा।
यात्रा का ले सकेंगे मजा —
अब निज वाहन बिना टैक्स चुकाए यात्रा का मजा उठा सकेंगे। पॉलिसी में बदलाव के बाद अब प्रदेश में नई सड़कों पर निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। आपको बता दें आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी का ये बड़ा कदम माना जा रहा है।
ऐसे समझें टैक्स की छूट —
दरअसल, बीजेपी सरकार का यह कदम आगामी चुनाव को लेकर बड़ा फैसला माना जा रहा है। इसमें कार सहित ऐसे निजी वाहन शामिल होंगे जिन्हें व्यवसायिक उपयोग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा ये बड़ी राहत मानी जा रही है। आपको बता दें वाहन चालकों को यह सुविधा राज्य सड़क विकास निगम द्वारा आपरेट एंड ट्रांसफर के तहत बनाई जाने वाली नई सड़कों पर मिलेगी। आपको बता दें आगामी 8 मार्च से प्रदेश का बजट भी विधानसभा में पेश होने वाला है।
क्या है नीति —
आपको बता दें सरकार की संसोधित नई नीति के तहत प्रदेश में बिल्ड आपरेट एण्ड ट्रांसफर (BOT) नीति के तहत एजेंसी सड़क बनाकर टोल लेती है। फिर निश्चित समय के बाद प्रदेश सरकार को इसे वापस लौटा दिया जाता है। एजेंसी द्वारा सड़क बनाने के बाद लागत को समान किस्तों में भी लौटा दिया जाता है। इन दोनों तरह की सड़क पर ही निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।
कराया था सर्वे —
आपको बता दें सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में परिवर्तन के पहले लोक निर्माण विभाग से प्रदेश की 200 सड़कों का सर्वे कराया था। जिसमें पाया गया कि कुल टैक्स का 20 प्रतिशत ही मात्र निजी वाहनों से वसूला जाता है जबकि बाकी 80 प्रतिशत व्यवसायिक वाहनों से आता है। तो ऐसी स्थिति में इस टैक्स से निजी वाहनों को राहत दी जा सकती है। इसके बाद पीडब्लूडी द्वारा प्रस्ताव तैयार कर सरकार के सामने रखने के बाद इसे मंजूर कर दिया गया। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार द्वारा निजी वाहनों को टैक्स फ्री कर दिया गया है।