Advertisment

MP Today News: मध्यप्रदेश में आज दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए-

author-image
Bansal News
MP Today News: मध्यप्रदेश में आज दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए-

बंसल न्यूज। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार 18 अक्टूबर की बड़ी खबरें यहां पढ़िए। शरूआत करते हैं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शराब माफिया से अपनी जान को खतरा बताया है।-

Advertisment

उमा भारती को शराब माफिया से खतरा

भोपाल। यहां उमा भारती के करोंद चौराहा पहुंचने से पहले ही एक अहाता बंद हो गया। दुकान के पास शांति का माहौल हो गया। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का यहां नशा विरोधी अभियान चला रही हैं। उमा भारती का आरोप है शराब माफिया से उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि 'मुझ पर शराब माफिया का हमला होगा। विरोध करने वालों की संख्या ज्यादा है। दुकान चलाने वालों को सत्ता से ताकत मिली है।'

जरूर पढ़ें- Rabi Crops MSP 2023-24: दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा ! 6 रबी फसलों की MSP बढ़ाई, मसूर के लिए 500 रुपए बढ़े

पीएम ने किया डिजिटल शाखा का शुभारंभ

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से देश के 75 जिलों में बैंकों की डिजिटल शाखा का शुभारंभ किया। ऐसे में इंदौर के केसरी नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की डिजिटल ब्रांच का शुभारंभ हुआ, जिसमें सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। वही बैंक ऑफ बड़ौदा पीडी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय खुराना ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग के शुरू होने के बाद यहां पेपर लेस वर्क होगा। अब सिग्नेचर भी डिजिटल माध्यम से ही करवाए जाएंगे।

Advertisment

जरूर पढ़ें- Diwali gift in MP Burhanpur: 6 दिन पहले ही मनी हमजा” की ​दिवालीगृह मंत्री ने घर भेजा गिफ्ट

जबलपुर लोकायुक्त की दिल्ली में कार्रवाई

जबलपुर। चर्च फॉर नॉर्थ इंडिया सीएनआई के दिल्ली स्थित दफ्तर में कार्रवाई के लिए जबलपुर लोकायुक्त की टीम दिल्ली पहुंची। बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के पास मिले सबूतों के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। यहां तलाशी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों से पूछताछ की गई।

जरूर पढ़ें- MP Nagriya Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का परचमआदिवासी क्षेत्र में बड़ी सफलता

Advertisment

महाकाल लोक देखेंगे राहुल गांधी

उज्जैन। राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर महाकाल लोक देखेंगे। जिन रास्तों से होकर राहुल गांधी की यात्री निकलेगी उसे लेकर उनकी टीम ने खाका तैयार किया है। जानकारी के अनुसार 28 और 29 अक्टूबर को कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी, जिसमें कमलनाथ, दिग्विजय और पार्टी लीडर यात्रा पर करेंगे। कमलनाथ यात्रा से पहले उनके रूट पर जाकर व्यवस्थाएं देखेंगे।

जरूर पढ़ें- CG Bhupesh Baghel: एमपी में हिंदी में एमबीबीएस शुरू करने पर सीजी सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयानचंद्रपुर में भेंट मुलाकात की

10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक मनोज सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। श्रम निरीक्षक ने फरियादी से प्रकरण में समझौता करने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई शिवानी शर्मा नाम की एक महिला की शिकायत पर की। लोकायुक्त के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि इंदौर लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने लेबर इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

Advertisment

जरूर पढ़ें- Sukma News: एक लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

सिर कटी लाश मिली

ठीकरी। ठीकरी ठान गांव के एक खेत में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर जुलवानिया थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। शव किसी महिला का बताया जा रहा है। फिलहाल शाव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत थान के सरपंच सुरेश कनासे के खेत में आज सुबह उनके भाई ने प्लास्टिक की पॉलीथिन में लिपटा सिर कटा हुआ शव देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई सरपंच को दी उसके बाद सरपंच के द्वारा पुलिस को सूचना दी।

जरूर पढ़ें- Earthquake in MP Seoni: फिर हिली धरती, 2.8 तीव्रता के भूकंप से घबराए लोगबोले- इस वजह से यहां कांपती है धरती

फांसी के फंदे पर झूला छात्र

शहड़ोल। जिले के जैतपुर से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एकलव्य छत्रावास के कक्षा नवमी के एक छात्र ने अन्य बच्चों के साथ सुबह का नाश्ता किया और हॉस्टल के एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चयन टोला स्थित एकलव्य छात्रावस में रहकर पढ़ाई कर रहे  ग्राम कंदौड़ी निवासी पुष्पेंद्र कवंर कक्षा नवमी के छात्र ने हॉस्टल के एक कमरे में गमछे से फांसी लगा ली। इस दौरान छात्र जब कमरे गए तो देखा कि पुष्पेंद्र फांसी के फंदे में लटक रहा है।  जिसकी सूचना हॉस्टल के वार्डन को दी। सूचना पर मौके पर पहुची जैतपुर पुलिस ने छात्र का शव पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है।

जरूर पढ़ें- MP Chhatarpur News: मोबाइल फोन चोरी के शक में साल के बच्चे को कुएं में लटकाया

झाड़फूंक का मामला

अमरपाटन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में एक मरीज के साथ झाड़फूंक का मामला सामने आया है। दरअसल सेमरा गांव की लीलावती सेन को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब देर रात तक पीड़ित का दर्द कम नहीं हुआ तो परिजनों ने झाड़फूंक का सहारा लिया। अस्पातल में बाबा को बुलाकर झाड़फूंक कराया। अस्पताल के बाहर झाडफूंक करना बाबा ने शुरू कर दिया। मीडिया के आने के बाद बाबा महिला को लेकर रफूचक्कर हो गया।

जरूर पढ़ें- MP News today: पुलिस थाने पहुंचे साल के बच्चे को गृह मंत्री उपहार में देंगे साइकिल और चॉकलेट

डाक्टर पर लगे गंभीर आरोप

सिंगरौली। जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर सिंगरौली में पदस्थ डाक्टर सरिता शाह पर गंभीर आरोप लगे हैं। यहां पीड़ित गर्भवती महिला के गर्भ में मृतक नवजात शिशु को जिंदा बताकर ली 5 हजार रुपए की रकम मांगी गई। पीड़ित के पति ने जिला अस्पताल से एंबुलेंस की सुविधा मांगी, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक की डिग्गी में मृतक नवजात शिशु को लेकर जनसुनवाई पहुंचा और कलेक्टर राजीव रंजन मीणा से न्याय की लगाई गुहार। कलेक्टर ने एसडीएम को तुरंत जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहींघर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर

वैशाली ठक्कर सुसाइड मामला

इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी को पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। आरोप है कि परिवार सहित आरोपी राहुल विदेश भागने की फिराक में है। इसकी भनक लगने पर पुलिस एक्शन आ गई। आईजी ने लुक आउट नोटिस जारी करने की पुष्टि की है।  वहीं सोशल मीडिया पर वैशाली का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह गले में फंदा डालती नजर आई हैं।   टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में 4 राज्यों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जरूर पढ़ें- Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !

हनीट्रैप में फंसाने का आरोप

इंदौर। यहां एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर 20 लाख की वसूली करने के आरोप लगाए गए हैं। बताया गया कि दबाव बनाकर 20 रुपए लिए गए। इस मामले में DCP संपत उपाध्याय ने आरक्षक गोविंद को किया बर्खास्त किया है। आरक्षक गोविंद द्विवेदी MIG थाने में पदस्थ था। गोपनीय शिकायत के बाद ACP परदेशीपुरा ने जांच की थी। इंदौर सीपी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर यह कार्रवाई की गीई।

जरूर पढ़ें- Cyber ​​Crime Insurance Cover: साइबर क्राइम का शिकार हुए तो मिलेगा बीमा कवर

वन विभाग की टीम पर हमला

नेपानगर। यहां वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसके चलते पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस हमले में रेंजर सहित 8 कर्मचारी घायल हुए थे। साईंखेड़ा बीट में अतिक्रमणकारियों द्वारा यह हमला किया गया था। नेपानगर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

जरूर पढ़ें- WhatsApp news: व्हाट्सएप यूजर्स बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, मिलेगा नया अनुभव

खनूजा पेट्रोल पंप पर कार्रवाई

देवास। यहां खनूजा पेट्रोल पंप पर बड़ी कार्रवाई होने की जानकारी है। प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मोती बंगला क्षेत्र के एक रहवासी ने शिकायत की थी कि यहां बोरवेल में से पेट्रोल-डीजल मिला हुआ दूषित पानी निकल रहा है। इस शिकायत पर SDM और तहसीलदार कार्रवाई करते हुए एबी रोड स्थित खनूजा पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।

जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे

News hindi news latest hindi news mp latest news Breaking News MP Breaking News bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi today news bhopal latest news bhopal news BREAKING HINDI NEWS breaking news in hindi news in hindi hindi news live MP news madhya pradesh news madhya pradesh news live mp hindi news Live Hindi News MP Live news bhopal latest news bhopal samachar top news Live News Hindi Bhopal news live MP news live Live News MP today news madhya pradesh samachar एमपी न्यूज मध्यप्रदेश की खबरें Hindi News Breaking Madhya Pradesh today news Madhya Pradesh india bhopal news mp madhya pradesh latest news today madhya pradesh news aaj ki live breaking news live news in hindi madhya pradesh news 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें