भोपाल। MP Today News: सीएम हाउस में चल रहे हाथ ठेला पंचायत कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा है हाथ ठेला वालों से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी। न ही कोई हाथ ठेला जब्त करेगा। यदि किया तो उसे संज्ञेय अपराध बना देंगे। उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस संबंध में तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। शाम को चलने वाले ठेले में सोलर बैटरी लाइट लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनके लिए नई योजना बना दो। ठेकेदारों से हाथ ठेला न खरीदरा पड़े। इसके लिए सब्सिडी पर हाथ ठेला योजना शुरू की जाए। जिसमें 5 हजार सरकार देगी। सीएम ने कहा जब खुद मेहनत कर रहे हैं तो काहे की वसूली। इसलिए हाथ ठेला वालों से किसी भी प्रकार की कोई वसूली न की जाए। जो परिवर्तन करना पड़े कीजिए।
एक बार करा लें रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा स्ट्रीट वैंडरों के भी पहचान पत्र होना चाहिए। जिन्हें काम करना है एक बार नगर निगम, नगर पंचायत में रजिस्ट्रेशन में करा लेंगे। कि हम स्ट्रीट वेंडर हैं। पथ पर बैठकर काम करने की पहचान पत्र मिल जाएगी। दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कमलनाथ को सहमति से सीएम पद का उम्मीद्वार घोषित किया जा सकता है।
ऐसी जगहों पर आने-जाने की व्यवस्था
वेंडरों के लिए स्थान तय कर दिए जाएं। वैंडर अलग—अलग स्थान छांट लीजिए। जहां वे अपना सामान बेच सकें। हाथ ठेला जब्त करने पर उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव निर्देश दिए हैं किसी का हाथ ठेला जब्त नहीं होगा।
MP Today News: मध्यप्रदेश के सीएम हाउस में आज हाथ-ठेला, रेहड़ी-फेरी वालों की पंचायत होने जा रही है। जिसमें सीएम (CM) हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र देंगे। तो वहीं एक जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर देंगे।
MP Election 2023: Dheeraj Pateria की BJP में वापसी, पार्टी छोड़कर कांग्रेस में हुए थे शामिल
हाथ-ठेला, रेहड़ी-फेरी वालों की पंचायत
आज सुबह सीएम हाउस में हाथ-ठेला, रेहड़ी-फेरी वालों की पंचायत होगी। जिसमें सीएम शिवराज हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र देंगे। आपको बता दें पत्र स्व-निधि योजना के तहत दिए जाएंगे। ये कार्यक्रम नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे।
मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल आज
आज भोपाल में मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) एवं श्रमिक चौपाल लगाई जाएगी। जिसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj) के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी शामिल होंगे। जिसमें चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर बांटे जाएंगे। साथ ही साथ योजनाओं के स्वीकृति-पत्र भी वितरित होंगे।
उज्जैन महाकाल में मूर्तियां स्थापित करने के निर्देश
रविवार को एमपी में अधिकांश जिलों में तेज आंधी, तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों द्वारा सीएम MP Today News को दी गई जानकारी के अनुसार मालवा क्षेत्र के उज्जैन एवं आसपास के इलाक़ों में तेज तूफ़ान से प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियां बनीं। जिससे 2 लोगो की मौत हो गई। इसमें 1 उज्जैन और 1 का व्यक्ति शामिल हैं। तो वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा लगभग 50 पेड़ों के साथ—साथ बहुत से बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं। महाकाल लोक में 155 प्रतिमाओं में से 3 खंडित हो गई। जिन्हें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा नयी स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
MP Weather: 13 जिलों में ओलावृष्टि, 10 जिलों में तेज हवाओं का यलो-ऑरेंज अलर्ट