Advertisment

MP Gold Rate Today: आज सुबह सोना-चांदी के दाम स्थिर, सोना 95 हजार पार, चांदी 1.11 लाख पर थमी, जानें आज का रेट

MP Today Gold Silver Prices: बैंक बाजार के मुताबिक एमपी के भोपाल, इंदौर के सोना-चांदी के ताजा रेट

author-image
sanjay warude
Mp Today Gold Rate

आज सोने—चांदी के भाव।

हाइलाइट्स

  • 22 कैरेट सोने का भाव 9,080 रुपए (1 ग्राम)
  • 24 कैरेट सोने के दाम 9,534 रुपए (1 ग्राम)
  • चांदी के दाम 111 रुपए (1 ग्राम)
Advertisment

Mp Today Gold Silver Prices: मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर के सराफा बाजार में आज 26 अप्रैल, शनिवार को उठाव की उम्मीद है। क्योंकि सोना-चांदी के भाव (Mp Today gold silver prices) में स्थिरता है। बैंक बाजार के मुताबिक, भोपाल (Bhopal gold silver rate) में 22 कैरेट सोने का (1 ग्राम) भाव 9,080 रुपए और 24 कैरेट सोने का (1 ग्राम) रेट 9,534 रुपए है। यदि आप शादी के लिए या निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

बैंक बाजार के मुताबिक, भोपाल (Bhopal) में शनिवार 26 अप्रैल को 22 कैरेट सोने की कीमत 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,340 रुपए प्रति 10 ग्राम है। कल यानी शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था। जबकि 24 कैरेट सोना 95,340 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था।

सराफा में ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद

आज भोपाल में चांदी के भाव (silver rate) भी स्थिर है। बैंकबाजार () के मुताबिक, आज शनिवार को 1,11,000 रुपए पर बिकेगी। शुक्रवार को भोपाल में चांदी 1,11,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। शादी-ब्याह की बढ़ती मांग को देखते हुए सराफा बाजार में आज ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद हैं।

Advertisment

बाजार में चहल-पहल के आसार

इंदौर के (Indore gold silver rate) सराफा बाजार में शनिवार को 22 कैरेट सोने का भाव 90,800 (प्रति 10 ग्राम) और 24 कैरेट सोने का भाव- 95,340 (प्रति 10 ग्राम) है। चांदी के दाम (silver rate) 1,11,000 रुपए प्रति किलो है। 1 ग्राम का भाव 111 रुपए है। कारोबारियों के मुताबिक स्थिरता से आज सराफा बाजार में चहल-पहल के आसार है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में होगी बारिश: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कहां-कहां गिरेगा पानी, कैसा रहेगा भोपाल और इंदौर का मौसम

भोपाल में आज के सोने-चांदी का भाव

धातु का प्रकारकैरेटकीमत (रुपये प्रति 10 ग्राम)
सोना (Gold)22₹90,800
सोना (Gold)24₹95,340
चांदी (Silver)-₹1,11,000 (प्रति किलो)
Advertisment

भोपाल में कल के सोने-चांदी का भाव

धातुकैरेटदर (₹)इकाई
सोना22 कैरेट₹90,800प्रति 10 ग्राम
सोना24 कैरेट₹95,340प्रति 10 ग्राम
चांदी-₹1,11,000प्रति किलो

इंदौर में आज के सोने-चांदी का दाम

धातु का प्रकारशुद्धतादर (₹) प्रति 10 ग्रामदर (₹) प्रति 1 ग्राम
सोना (Gold)22 कैरेट₹90,800₹9,080
सोना (Gold)24 कैरेट₹95,340₹9,534
चांदी (Silver)₹1,11,000 प्रति किलो₹111

ये भी पढ़ें: Bhopal Band: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भोपाल बंद, चेंबर ऑफ कॉमर्स का ऐलान, नहीं खुलेंगी दुकानें

Advertisment
bhopal news Indore News Today gold rate indore gold silver rate Mp Today gold silver prices Bhopal gold silver rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें