Advertisment

भोपाल में 30 KM लंबी तिरंगा यात्रा: CM मोहन यादव ने फहराया झंडा; जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

MP Tiranga Yatra: भोपाल में 30 KM लंबी तिरंगा यात्रा, 70 हजार लोग होंगे शामिल, जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

author-image
Preetam Manjhi
MP-Tiranga-Yatra

MP Tiranga Yatra: भोपाल में 30 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को सीएम डॉ. सीएम मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि ये यात्रा कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान सीएम मोहन ने खुली जीप में विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ हाथों में तिरंगा थामा। इसके साथ ही यात्रा के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है।

Advertisment

यात्रा में हजारों दोपहिया वाहनों का रैला

यात्रा में शामिल होने के लिए करीब 35 हजार वाहनों का पंजीयन कराया गया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।

MP-Tiranga-Yatra

आपको बता दें कि ये यात्रा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और ‘अखंड भारत के सक्प दिवस’ के तारतम्य में निकाली जा रही है, जिसमें 70 हजार देशभक्त वाहनों पर तिरंगा लेकर चल रहे हैं।

MP-Tiranga-Yatra-6-scaled

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

30 किलोमीटर की ये तिरंगा यात्रा कोलार के मदर टेरेसा स्कूल के सामने से शुरू हुई, जो कि डीमार्ट चौराहा, ललिता नगर, कोलार थाना और बीमाकुंज होते हुए  नयापुरा पहुंचेगी।

Advertisment

यहां से सर्वधर्म पुलिया, चूनाभटटी चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा और मैनिट चौराहा होकर माता मंदिर, न्यू-मार्केट, रोशनुपरा चौराहा पहुंचेगी।

MP-Tiranga-Yatra

यहां से बाणगंगा चौराहा, पोलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क और VIP रोड होते हुए लालघाटी चौराहे से हलालपुरा बस स्टैंड और यहां से चंचल चौराहा, काली मंदिर तिराहा, आकाश गार्डन पहुंचेगी। यहां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपज मंडी भैंसाखेडी पर जाकर समाप्त होगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823591188424777792

जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

- कोलार डैम से डी-मार्ट चौराहा, चूनाभटटी की तरफ जाने वाले सभी वाहन बड़े-छोटे और मीडियम सुबह 8 बजे से परिवर्तित रहेंगे।

Advertisment

- ये वाहन गोल जोड़ चौराहा से गोलगांव, सेमराकला गांव, अमरावद कला, मानरोवर डेंटल कालेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, JK अस्पताल तिराहा, बाबानगर होते हुये मनीषा मार्केट से आगे की तरफ आ-जा सकेंगे।

MP-Tiranga-Yatra

- वहीं कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, चार इमली, पांच नम्बर स्टाप, राजीव गांधी चौराहा की तरफ से आने वाले सभी बड़े-छोटे और मीडियम वाहन जो कोलार रोड़ और चूनाभट्टी से कोलार डैम की तरफ जाना चाहेंगे, वे सभी वाहन प्रशासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबानगर से JK हॉस्पिटल, दानिश कुंज चौराहा, मानसरोवर डेंटल कालेज, सेमराकला गांव, अमरावद कला से गोल जोड़ वाले रास्ते से जा सकेंगे।

- तिरंगा यात्रा की लोकेशन सर्वधर्म पुलिया होने पर कलियासोत तिराहा की तरफ से आने वाला रास्ता पूरी तरह परिवर्तित रहेगा। वाहन कलियासोत तिराहे से 13-गेट होकर अमरनाथ कालोनी से होते हुए बंजारी दशहरा मैदान, बंजारी चौराहा से आना-जाना कर सकेंगे।

Advertisment

MP-Tiranga-Yatra

तिरंगा यात्रा शुरू होने पर जरूरत पड़ने पर डायवसर्न प्वाइंट

डी-मार्ट चौराहा, मानसरोवर डेंटल कालेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा,  JK हॉस्पिटल, बाबा नगर तिराहा, कलियासोत तिराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीवगांधी चौराहा से यातायात को परिवर्तित करके संचालित करवाया जाएगा।

संत हिरदाराम नगर क्षेत्र

तिरंगा यात्रा की लोकेशन VIP रोड होने पर सीहोर की तरफ से संतहिरदाराम नगर, लालघाटी, भोपाल की तरफ जाने वाले सभी वाहन खजूरी बायपास से मुबारकपुर होते हुए गांधीनगर से लालघाटी की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।

इसी तरह लालघाटी से बैरागढ़ होते हुए सीहोर-इन्दौर की तरफ जाने वाले सभी वाहन गांधीनगर से मुबारकपुर होते हुए खजूरी बायपास से आगे की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मंडी भाव: सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, यहां चेक करें ताजा रेट

hindi news bhopal news MP news tiranga yatra तिरंगा यात्रा mp tiranga yatra भोपाल रूट डायवर्ट bhopal tiranga yatra भोपाल तिरंगा यात्रा एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर एमपी तिरंगा यात्रा 30 km long tiranga yatra in bhopal 70 thousand people will participate follow this route to avoid traffic jam bhopal route diverted भोपाल में 30 km लंबी तिरंगा यात्रा 70 हजार लोग होंगे शामिल ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें