/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-tikamgarh-youth-decapitated-body-sacrificial-hideous-murder-Case-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- देवस्थान पर मिला कटा हुआ सिर, पास पड़ा था धड़।
- टीकमगढ़ के विजयपुर गांव में सनसनीखेज घटना।
- नरबलि की आशंका, जांच में जुटी पुलिस।
Tikamgarh Human Sacrifice Case: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 32 साल के अखिलेश कुशवाहा की सिर-कटी लाश पास के चबूतरे पर झंडे के नीचे मिली, जिस पर नीबू, नमकीन, चिलम, बीड़ी और माचिस का पैकेट मिला है। कटा हुआ सिर गोंडा बाबा के स्थान पर मिला। जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है। इस भयानक दृश्य के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक युवक के पिता का निधन भी सुबह हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम लगाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1941821317738578310
झंडे के नीचे सिर और पास पड़ा था धड़
यह सनसनीखेज घटना टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र विजयपुर गांव से सामने आई है। यहां गोड़ बाबा नाम के देवस्थान के चबूतरे पर तंत्र मंत्र क्रिया की पूजा पाठ कर युवक की गला रेत हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह खेत जा रहे ग्रामीण ने जैसे ही इस स्थान पर पड़ा युवक का कटा सिर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान 32 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा के रूप में की है। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के माध्यम से स्थल से साक्ष्य जुटाए रहे। मामले में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर आकर जूते मारूंगी… विधायक निर्मला सप्रे पर गौसेवक को धमकाने का आरोप, ऑडियो वायरल
तांत्रिक क्रिया और नरबलि की आशंका
एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि मृतक अखिलेश शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे घर से दूध लेने निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित देवस्थान के चबूतरे के पास बरामद हुआ। घटनास्थल की जांच के दौरान चबूतरे के पास से नींबू, नमकीन, माचिस की डिब्बी, बीड़ी का बंडल और एक चिलम बरामद की गई, जिससे यह मामला नरबलि की आशंका की ओर इशारा करता है। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल चंदेरा थाना पुलिस हर संभव एंगल से जांच में जुटी हुई है।
एक ही दिन में पिता और बेटे की मौत
गांव में एक ही दिन में पिता और बेटे की मौत सन्नाटा पसर गया। मृतक अखिलेश कुशवाहा के पिता गोला कुशवाहा की रविवार की सुबह कैंसर से मौत हो गई। मां मानसिक रूप से कमजोर हैं। दो छोटे भाई हैं, जिनमें एक 4 साल का और दूसरा 17 साल का है। इन सभी की जिम्मेदारी अखिलेश पर ही थी। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और अब इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ग्रामीणों ने SP से CBI जांच की मांग की
सतगवां पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रिंस यादव ने कहा कि अखिलेश गरीब परिवार का बेटा था। उसकी किसी ने नरबलि दे दी। जिससे गांव में दहशत है। परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी से मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 10 दिन में न्याय नहीं मिला तो गांव में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जांच तेज कर दी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में 48 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन, आदेश जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cBzHtyWJ-vikram-jain-bansal-1-300x187.webp)
Bhopal Police Action: भोपाल पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में 48 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यहां डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें