Tikamgarh Patwari Corruption: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक पटवारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सागर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी संजू रैकवार को पंचायत मझगवां में रंग हाथ गिरफ्तार किया।
जमीन के फौती नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत
पूरा मामला मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगवां का है। जानकारी के मुताबिक, मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगवां के रहने वाले किसान को अपनी जमीन का फौती नामांतरण करना था। जिसके लिए वह कई बार पटवारी ने अनुरोध कर चुका था। काफी चक्कर लगवाने के बाद हल्का पटवारी संजू रैकवार ने कहा कि काम के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। किसान ने पूछा कितना खर्च आएगा। तो पटवारी ने बताया कि 10 हजार रुपए लगेंगे। जिसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त पुलिस में की।
ये भी पढ़ें: समोसा बेचने के लिए लाइसेंस जरूरी: स्ट्रीट वेंडर्स को भी FSSAI का लाइसेंस अनिवार्य, फूड प्वाइजनिंग हुई तो भारी जुर्माना
सागर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत के बाद योजना के मुताबिक सोमवार को ग्राम पंचायत मझगवां में पटवारी संजू रैकवार को दबोच लिया गया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई है। अब अगली कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा।
ये भी पढ़ें: MP में कई IAS को मिला नए साल का तोहफा : कोठारी, पी.नरहरि बने PS, 2009 और 2011 बैच के इन अफसरों को भी मिला प्रमोशन