Tikamgarh: टीकमगढ़ के जतारा में दो दुकानदारों में जमकर विवाद हुआ पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.आरोपी दुकानदार ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए जतारा लाया गया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पूरा मामला विस्तार से
तिरंगे झंडे का भी किया अपमान, धारदार हथियार से किया हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद। जतारा में दुकानदार राजीव नामदेव ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए समूह स्वास्थ्य केंद्र जतारा लाया गया। शख्स chc जतारा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया है कि राजीव नामदेव कार्ड छापने की दुकान संचालित करता है वहां पर एक युवक राखी की दुकान चौराहे पर लगा हुआ था उसके टप्पर के ऊपर राष्ट्रध्वज लगा हुआ था लेकिन दुकानदार राजीव नामदेव के द्वारा राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया ओर मारपीट कर दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।