/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Tikamgarh-1.webp)
MP Tikamgarh
MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दो महिला एक नवजात को तालाब में फेंककर भाग रही थी, लेकिन जब दोनों महिलाओं को पकड़ा। वजह सुनने के बाद से पुलिस भी हैरान हैं।
घटना सिटी कोतवाली थाना (Tikamgarh city ​​police station) क्षेत्र के ललितपुर रोड (Lalitpur Road) स्थित महेंद्र सागर तालाब के प्रतापेश्वर घाट (Mahendra Sagar Lake Pratapeshwar Ghat ) की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी मां के साथ वहां आई और अचानक गोद में लिए शिशु को पानी में फेंक कर भागने लगी। यह देखकर तालदरवाजा निवासी लल्लन उर्फ लल्लू रैकवार (Lallan alias Lallu Raikwar) ने तुरंत तालाब में छलांग लगाई और नवजात को बाहर निकाला। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
शादी के छह माह में बन गई मां
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले छतरपुर जिले के बक्सवहा (bakswaha) क्षेत्र में हुई थी। शादी के छह महीने में ही महिला मां बन गई। ससुराल पक्ष ने उस पर चरित्र शंका जताई। जिसके बाद से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। तनाव के चलते वह मायके लौट आई। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
यह खबर भी पढ़ें: Raja Murder Case Update: रतलाम में Contractor शिलोम के ससुर के मकान से शिलांग की SIT ने जब्त किया बैग
नवजात की हालत खतरे से बाहर
पुलिस ने नवजात को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू (ICU) में भर्ती किया। डॉक्टर दिनकर राठौर के अनुसार, शिशु की हालत में सुधार हो रहा है और वह अब खतरे से बाहर है।
मां-बेटी पर पुलिस ने केस दर्ज
टीकमगढ़ कोतवाली प्रभारी (Tikamgarh Police Station Incharge) ने बताया कि महिला और उसकी मां के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामला प्रताड़ना और चरित्र शंका से जुड़ा हुआ है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का बदला रूट, सतना, जबलपुर, इटारसी से गुजरेगी, जानें पूरा शेड्यूल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weekly-Train-Route-Change-2025-750x472.webp)
MP Weekly Train Route Change 2025: यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का रूट अगले छह महीने के लिए बदल दिया है। जो नए रूट के तहत एमपी के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस अवधि में यह ट्रेन कुल 26 फेरे लगाएगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें