Advertisment

MP में बाघ कुएं में गिरा: सूअर के शिकार के दौरान दोनों कुएं में गिरे, काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

MP Tiger falls well: MP के सिवनी के एक गांव में सूअर का शिकार करने के दौरान बाघ कुएं में गिर गया। काफी मसक्कत के बाद दोनों को रेस्क्यू किया गया

author-image
BP Shrivastava
MP Tiger falls well

MP Tiger falls well: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक पिपरिया गांव में एक बाघ एक सूअर का पीछा करते हुए कुएं में गिर गए। काफी मश्क्कत के बाद पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बाघ को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला। पूरी घटना कुरई के समीप ग्राम हरदुआ के पास की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1886730942368374815

बाघ कुएं में कैसे गिरा?

ग्रामीणों ने बताया कि बाघ जंगली सूअर का शिकार करने के दौरान कुएं में गिर गया। जब गांव के लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें बाघ और सूअर कुएं में दिखाई दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को जानकारी दी गई।

खाट के जरिए कुएं से निकाला गया बाघ

पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बाघ को कुएं से निकालने के लिए साधारण तरीका अपनाया। उद्यान के अधिकारियों ने बाघ का रेस्क्यू करने के लिए रस्सियों के सहारे एक खाट को कुएं में उतारा। तीन घंटे के मशकक्त के बाद बाघ को रेस्क्यू किया गया।

तस्वीरों से समझें पूरी घटना...

[caption id="attachment_751910" align="alignnone" width="989"]publive-image कुएं में गिरे बाघ की तस्वीर ... मदद की गुहार करती हुई।[/caption]

Advertisment

publive-image

[caption id="attachment_751911" align="alignnone" width="996"]publive-image थोड़ी देर पहले बाघ राज, सूअर का शिकार करने दौड़ रहे थे, अब दोनों की जान पर आ बनी। कुंए में दोनों मित्र की तैरह पास-पास दिखाई दे रहे हैं।[/caption]

[caption id="attachment_751912" align="alignnone" width="995"]publive-image बाघ को कुएं से निकालने के लिए शुरुआत में कुएं में पिंजरा पहुंचाया गया। एक-दो बार बाघ पिंजरें में गया भी, लेकिन फिर बाहर पानी में तैर रही खाट पर बैठ गया। उसे फिर इसी पोजीशन में कुएं से निकाला गया।[/caption]

publive-image

publive-image

[caption id="attachment_751913" align="alignnone" width="1035"]publive-image गांव के पास जिस कुएं में बाघ और सूअर गिरे, उसके चारों ओर वन विभाग और पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी-कर्मचारी कुछ इस तरह दिखाई दिए।[/caption]

Advertisment

https://twitter.com/PenchMP/status/1886709881945706951

Indore News: इंदौर में हुकुमचंद मिल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रिहायशी प्रोजेक्ट, कैबिनेट की हरी झंडी

Indore Hukumchand Mill: इंदौर की हुकुमचंद मिल की 17.52 हेक्टेयर जमीन पर कमर्शियल और रेसिडेंशियल आवास निर्माण के साथ बड़ा शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनेगा। इसकी मंजूरी मंगलवार को सीएम मोहन यादव कैबिनेट में हुई। हुकुमचंद मिल की जमीन पर त्रिपक्षीय समझौते के आधार पर काम किया जाएगा। सरकार इस प्रोजेक्ट में ग्रीनरी पर खास फोकस करेगी। इस मिल की 450 करोड़ रुपए की देनदारी सरकार कर्मचारियों को दे चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh news Tiger Viral Video MP Tiger falls well MP Tiger falls well Rescue Tiger falls Into well Pench National Park Madhya Pradesh Pench National Park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें