Advertisment

MP Tiger Census 2026: बाघों की गणना का दूसरा चरण जल्द होगा शुरू, नए टाइगर रिजर्व भी शामिल, पूरी प्रक्रिया होगी पेपरलेस

Madhya Pradesh (MP) Tiger Census 2025 Details Update: इस बार राज्य के नए टाइगर रिजर्व डॉ. विष्णु वाकणकर रातापानी, रानी दुर्गावती नौरादेही और माधव टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघों की गणना की जाएगी। इस गणना की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस तरीके से किया जाएगा।

author-image
Wasif Khan
MP Tiger Census 2026: बाघों की गणना का दूसरा चरण जल्द होगा शुरू, नए टाइगर रिजर्व भी शामिल, पूरी प्रक्रिया होगी पेपरलेस

हाइलाइट्स

  • बाघ गणना का दूसरा चरण नवंबर में शुरू

  • रातापानी-नौरादेही में पहली बार गिनती

  • एम-स्ट्राइप एप से होगी पेपरलेस गणना

Advertisment

MP Tiger Census 2026: मध्यप्रदेश में बाघों की नई गणना प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। साल 2026 की बाघ गणना (Tiger Census 2026) का दूसरा चरण नवंबर के दूसरे पखवाड़े से शुरू होगा। इस बार राज्य के नए टाइगर रिजर्व  डॉ. विष्णु वाकणकर रातापानी, रानी दुर्गावती नौरादेही और माधव टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघों की गणना की जाएगी। इस गणना की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस तरीके से किया जाएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image बांधवगढ़ में बाघ गणना की तैयारी जारी।[/caption]

पहली बार सामान्य वनों को भी शामिल किया गया

वन विभाग ने इस बार टाइगर रिजर्व के साथ-साथ वन्यजीव अभयारण्यों (Sanctuaries), संरक्षित और सामान्य वन क्षेत्रों को भी गणना में शामिल करने का निर्णय लिया है। लगातार बढ़ रही बाघों की गतिविधियों को देखते हुए ग्राम वन समितियों और बाघ मित्रों को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा गया है। वनकर्मी एम-स्ट्राइप (M-Stripes) ऐप के नवीन संस्करण पर मौके से ही सभी जानकारी दर्ज करेंगे। इसमें मल, खरोंच, पगमार्क, शिकार के अवशेष जैसे सबूतों की जीपीएस लोकेशन के साथ रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस बार बाघों के साथ तेंदुए, जंगली हाथी, भारतीय बायसन (गौर) और अन्य मांसाहारी जीवों की भी गिनती की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- CG: रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-7 से भी चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें, हीराकुंड एक्सप्रेस में जुड़ा एक्स्ट्रा AC-3 कोच

बाघों की गणना पूरी तरह पेपरलेस

इस बार बाघ गणना पूरी तरह पेपरलेस होगी। अब तक जहां मैनुअल फॉर्म भरकर डेटा भेजा जाता था, वहीं इस बार सारा डेटा एम-स्ट्राइप ऐप के जरिए सीधे अपलोड किया जाएगा। हर वनकर्मी तीन दिन तक नेचर ट्रेल (Nature Trail) और तीन दिन ट्रांजेक्ट लाइन (Transect Line) पर सर्वे करेगा। इस दौरान 2,000 से अधिक कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे, जिनसे हर गतिविधि का रिकॉर्ड सटीक रूप से दर्ज होगा।

मास्टर ट्रेनर और फील्ड स्टाफ का प्रशिक्षण पूरा

वन विभाग ने बाघ गणना के लिए मास्टर ट्रेनर और फील्ड स्टाफ का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। अब कैमरा ट्रैप की सेटिंग, नेचर ट्रेल और ट्रांजेक्ट लाइन पर डेटा कलेक्शन के बाद वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) द्वारा ऐप में दर्ज सभी डेटा का विश्लेषण किया जाएगा।

Advertisment

Chhattisgarh Chemist Recruitment: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में केमिस्ट भर्ती, 14 नवंबर तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (Chhattisgarh Environment Conservation Board) नवा रायपुर ने केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 11 जनवरी 2026 को पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

madhya pradesh Tiger Reserve Madhav Tiger Reserve Wildlife Conservation ratapani tiger reserve Nauradehi Tiger Reserve Madhya Pradesh Wildlife MP Forest Department Tiger census 2026 tiger population India M-Stripes app digital tiger survey WII Dehradun tiger tracking camera trap survey Indian tiger count MP tiger news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें