Advertisment

MP में TI ने किया सुसाइड: छतरपुर में कोतवाली थाना प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से किया फायर, जानें क्यों उठाया ये कदम

Chhatarpur TI Suicide: मध्यप्रदेश के छतरपुर में टीआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मार ली। कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर ने घटना को अपने घर ' पेप्टेक टाउन' में अंजाम दिया।

author-image
BP Shrivastava
Chhatarpur TI Suicide

हाइलाइट्स

  • छतरपुपर में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारी
  • पेप्टेक टाउन स्थित अपने घर में सर्विस रिवॉल्वर से किया फायर
  • केएफ रुस्तम जी सम्मान मिल चुका दो बार
Advertisment

Chhatarpur TI Suicide: मध्यप्रदेश के छतरपुर में टीआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मार ली। कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर ने घटना को अपने घर ' पेप्टेक टाउन' में अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस विभाग सकते में है। टीआई कुजूर केएफ रुस्तम जी सम्मान से दो बार नवाजे जा चुके थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1897658351225307485

[caption id="attachment_771796" align="alignnone" width="1040"]publive-image छतरपुर कोतवाली थाने के टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को अपने निवास पर सुसाइड कर लिया।[/caption]

विधायक ललिता यादव और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

मौके पर छतरपुर विधायक ललित यादव, SDM अखिल राठौर पहुंच गए हैं। सुसाइड का कारण हर कोई जानना चाह रहा है। टीआई अरविंद्र कुजूर के बंगले के घर में DIG ललित शाक्यवार, SP अगम जैन, ASP विक्रम सिंह, SDM अखिल राठौर जांच में जुटे हुए हैं। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। खुद को गोली मारने और मौत के कारणों के बारे में अभी तक किसी पुलिस अधिकारी ने बयान नहीं दिया है। सभी जांच का हवाला दे रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के बैतूल में बड़ा हादसा: कोयला खदान का 10 मीटर हिस्सा धंसा; 4 मजदूर दबे, 3 की मौत, रेस्क्यू
गोली किस रिवॉल्वर से मारी है, इसकी भी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल, सुनने में यही आ रहा है कि टीआई कुजूर ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से ही गोली मारी है।

भोपाल कॉल सेंटर रिश्वत केस: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने ली थी घूस

Bhopal Call Center Bribery Case

Bhopal Call Center Bribery Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कॉल सेंटर रिश्वत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में कार्रवाई में देरी करने के चलते सस्पेंड किए गए ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। इन्होंने ठगी के आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत ली थी और पकड़े गए थे। इस मामले में ऐशबाग थाना टीआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। पूरा मामला राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में स्थित कॉल सेंटर से जुड़ा हुआ है। इस मामले में ASI पवन रघुवंशी ने एक आरोपी मोइन खान को बचाने के लिए 15 लाख रुपए रिश्वत लेने सौदा तय किया था। इसकी डील की पहली किस्त के रूप में एएसआई 5 लाख रुपए ले रहा था, इस दौरान क्राइम ब्रांच और जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि मिश्रा समेत उनकी टीम ने दबिश देते हुए एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP TI suicide Chhatarpur TI suicide TI suicide MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें