Advertisment

16 साल से नहीं बढ़ा कर्मचारियों का त्यौहार अग्रिम: कर्मचारियों ने लिखा CM और मुख्य सचिव को पत्र, की ये मांग!

MP festival advance: मध्य प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने त्योहार अग्रिम राशि 4000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपये की मांग

author-image
Bansal news
16 साल से नहीं बढ़ा कर्मचारियों का त्यौहार अग्रिम: कर्मचारियों ने लिखा CM और मुख्य सचिव को पत्र, की ये मांग!

हाइलाइट्स

  • 16 साल से 4000 रुपये ही अग्रिम
  • छत्तीसगढ़ के मॉडल पर बढ़ोतरी की मांग
  • त्योहारों पर आर्थिक राहत जरूरी
Advertisment

MP Festival Advance 10000 Rupees: मध्य प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लंबे समय से त्योहार अग्रिम राशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। अभी उन्हें 4000 रुपए का त्योहार अग्रिम मिलता है, जिसे 16 साल पहले तय किया गया था। महंगाई के मौजूदा दौर और त्योहारों में बढ़ते खर्च को देखते हुए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसे 10000 रुपए करने की मांग की है।

[caption id="attachment_888393" align="alignnone" width="1280"]publive-image कर्मचारियों ने लिखा CM और मुख्य सचिव को पत्र।[/caption]

छत्तीसगढ़ में मिल रहा है 10000 रुपए का त्योहार अग्रिम

कर्मचारियों ने मांग उठाई है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरह मध्य प्रदेश में भी अग्रिम राशि 10000 रुपए की जाए। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2022 से अपने सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 10000 रुपए त्योहार अग्रिम देने का फैसला लिया था। वहीं, मध्य प्रदेश में यह राशि अब तक 4000 रुपए ही है।

Advertisment

किन त्योहारों पर मिलता है त्योहार अग्रिम

त्योहार अग्रिम गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली, रक्षाबंधन, ईद-उल-जुहा, ईद-उल-फितर, दशहरा, दीपावली और क्रिसमस जैसे त्योहारों पर दिया जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार आने वाले बड़े त्योहारों पर घर-परिवार के खर्च में काफी इजाफा हो जाता है। ऐसे में 4000 रुपए की राशि अपर्याप्त है।

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival 2025: शुरू होने जा रही है अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, ये प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते

16 साल से नहीं हुई बढ़ोतरी

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में त्योहार अग्रिम की राशि साल 1998 में 600 रुपए थी, जिसे 2003 में बढ़ाकर 1000 रुपए किया गया। 2009 में इसे बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया गया। तब से अब तक इस राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है।

Advertisment

ब्याज सहित लौटाई जाती है अग्रिम राशि

त्योहार अग्रिम की यह राशि कर्मचारियों को सरकार ब्याज सहित वापस कर दी जाती है। वर्तमान में 4000 रुपए अग्रिम की वसूली 10 किस्तों में 6.50 प्रतिशत ब्याज दर पर की जाती है। कर्मचारियों का कहना है कि जब यह राशि वापस की जाती है तो सरकार पर किसी तरह का अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं आता।

MP Government Employee Association meeting on festival advance.

मुख्यमंत्री से बढ़ोतरी का अनुरोध

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि प्रदेश के तृतीय, चतुर्थ श्रेणी, कार्यभारित और आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 10000 रुपए त्योहार अग्रिम दिया जाए। संगठनों का मानना है कि इससे कर्मचारियों को त्योहारों के समय आर्थिक राहत मिलेगी और महंगाई से निपटना आसान होगा। हम अपने बढ़े खर्चों को भी ठीक से मैनेज कर पाने में सक्षम होंगे।

Ujjain SBI Robbery: उज्जैन में SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख कैश चोरी, CCTV में नजर आए बदमाश

Advertisment

उज्जैन के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के जेवर और 8 लाख रुपए नकद चोरी खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp government employee demands MP festival advance Third fourth grade employees Salary advance Festival bonus Chhattisgarh model Inflation adjustment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें