Advertisment

MP में चोरी का खुलासा: चोरी के पैसों से मां की आंख का ऑपरेशन, दो भाइयों ने सूने घर से उड़ाए थे 20 लाख

MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में पुलिस ने 20 लाख रुपए की चोरी का खुलासा किया है। पूछताछ में चोरों ने बाया कि चोरी के पैसों से मां की आंख का ऑपरेशन भी कराया। इस बड़ी वारदात को दो भाइयों ने अंजाम दिया था, पुलिस ने इन्हें कोटा से गिरफ्तार किया है

author-image
BP Shrivastava
MP News

रिपोर्ट - नितिन सिंह सोलंकी

MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में व्यापारी के सुने घर में हुई 20 लाख चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। साथ ही चोरी गए सामान जब्त किया है। जिसमें जेवर भी शामिल हैं। पुलिस ने जब आरोपियों का गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चोरी के पैसों से उन्होंने ने अपनी मां की आंख का ऑपरेशन भी कराया।

Advertisment

कोटा से चोर गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने 20 दिन में अनसुलझी चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। साथ में लाखों रुपए कैश और सोने के जेवर बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान मुख्य बाजार के कंडेल मार्केट में रहने वाले चमन चौरसिया और अंकुश चौरसिया के रूप में हुई है, जिनको पुलिस ने कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

दोनों चोर भाई

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चमन ओर अंकुश दोनों सगे भाई हैं। चोरी की हुई रकम से चौरसिया भाइयों ने जेवरात खरीदे अपनी मां का आंख का ऑपरेशन भी करवाया। इसके अलावा पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि ये दोनों चोर शादी करना चाहते थे। इसके प्रयास में कई होटलों में रुका और अय्याशी की। बाकी बचे हुए पैसे से शादी कर घर बसाना चाहता थे।

भंडारे में गया था परिवार, तब हुई चोरी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि, 09 जनवरी को किराना व्यापारी दिनेश कुमार बंसल निवासी ब्लॉक कॉलोनी श्योपुर अपने परिवार सहित गिर्राजी में आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे। जब वह 12 जनवरी को वापस लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था।

Advertisment

आलमारी से 18 लाख की चोरी

घर में जाकर देखा तो कोई अलमारी के कवर्ड में नगदी 18 लाख रुपए और डेढ़ किलो चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन 19 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी।

ये भी पढ़ें: MP में चोरी का खुलासा: चोरी के पैसों से मां की आंख का ऑपरेशन, दो भाइयों ने सूने घर से उड़ाए थे 20 लाख

चोरों ने वारदात कबूल की

पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर घर के आसपास व शहर में मुख्य आवागमन के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला। घटना के दिन रात के समय घना कोहरा होने की वजह से अधिकतर कैमरों में चोर कैद नहीं हो पाए। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से 2 जनवरी को चमन चौरसिया और उसके भाई अंकुश चौरसिया निवासी ब्राह्मण पाडा को कोटा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। उनके साथ इस घटना में और कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में पूछताछ जारी है।

Advertisment

जबलपुर में स्कूलों का समय बदला: मौसम सामान्य होने पर स्कूल प्रबंधक तय कर सकेंगे पुराना टाइम, DEO ने निकाला आदेश

Jabalpur School Timings Changed

Jabalpur School Timings Changed: मध्यप्रदेश के जबलपुर में कड़ाके की ठंड के कारण 15 दिसंबर से स्कूलों का समय बदला गया था। अब चूंकि मौसम सामान्य हो गया है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों अपने स्कूल का पुराना टाइम मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं।
यहां बता दें सर्दी के कारण 15 दिसंबर 2024 से स्कूलों को समय सुबह नौ बजे से पहले नहीं रखने के आदेश दिए गए थे। अब कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने एक बार फिर पुराने समय से स्कूल संचालन के प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news sheopur news MP Theft Revealed Theft in sheopur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें