Advertisment

MP Tehsildar Viral Video: सागर में लेडी तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, खाद बांटने के दौरान हाथ लगने पर भड़कीं

MP Sagar Lady Tehsildar Preeti Rani Chaurasia Slap Case Video Update: सागर में लेडी तहसीलदार खाद वितरण के दौरान तमतमा गईं, जब एक किसान का हाथ उन्हें लग गया। इसके बाद तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया।

author-image
BP Shrivastava
MP Tehsildar Viral Video

MP Tehsildar Viral Video

हाइलाइट्स

  • तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़
  • गुस्साए किसानों ने मंडी में किया हंगामा
  • एसडीएम ने थप्पड़ की बात बताई गलत
Advertisment

MP Tehsildar Viral Video: सागर में लेडी तहसीलदार खाद वितरण के दौरान तमतमा गईं, जब एक किसान का हाथ उन्हें लग गया। इसके बाद तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने हंगामा कर दिया। एसडीएम मुन्नवर खान ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। पूरा मामला सोमवार, 13 अक्टूबर का देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के मौके का है। अब मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।

एसडीएम ने कहा- थप्पड़ मारने की बात गलत 

एसडीएम मुन्नवर खान ने बताया- मंडी में यूरिया और डीएपी का वितरण किया जा रहा है। कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर-जबरदस्ती कर रहे थे। राजस्व और पुलिस के कर्मचारियों ने किसानों को समझाया कि वे लाइन में लगें। इसके बाद टोकन दिए गए। उन्होंने तहसीलदार द्वारा किसान को थप्पड़ मारने की बात को गलत बताया। वहीं, तहसीलदार प्रीतिरानी चौरसिया से संपर्क नहीं हो सका।

[caption id="attachment_914967" align="alignnone" width="910"]publive-image सागर की देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के लिए पर्चियां बांटती तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया। इसी दौरान विवाद हो गया।[/caption]

Advertisment

तहसीलदार बिना टोकन दिए चली गईं

पनारी से खाद लेने पहुंची बुजुर्ग सदारानी ने बताया कि वे सुबह होने से पहले ही मंडी पहुंच गईं, लेकिन पूरे दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल सकी।

इसी तरह सपना सेन ने कहा, “हम सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े हैं, फिर भी टोकन नहीं मिला। तहसीलदार बिना टोकन दिए ही मंडी से चली गईं।”

आरोप-अधिकारी किसानों में फूट डाल रहे

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी किसानों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार पहले भी मंडी परिसर में चार किसानों के साथ मारपीट कर चुकी हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Cabinet Decisions: 4.48 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ेगी, सोयाबीन के भावांतर की राशि को कैबिनेट की मंजूरी

MP Police Hawala Scam: एसडीओपी पूजा पांडे गिरफ्तार, SI समेत अन्य कॉन्स्टेबल पर भी कार्रवाई

MP Police Hawala Scam

MP Police Hawala Scam: मध्यप्रदेश में हवाला पुलिस लूट कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरे मामले की मुख्य किरदार एसडीओपी पूजा पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ एसआई अर्पित भैयाराम, कांस्टेबल योगेन्द्र, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल जगदीश पर भी कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
sagar news Sagar Lady Tehsildar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें