Advertisment

MP Tehsildar Protest: तहसीलों में काम-काज ठप, ना जाति प्रमाण पत्र बन रहे ना EWS सर्टीफिकेट, नामांतरण के काम भी रूके

MP Tehsildar Protest Update:  एमपी में तहसीलदारों के विरोध के चलते तहसीलों में काम-काज ठप है। ना तो जाति प्रमाण पत्र बन रहे और ना ही ईडब्ल्यूएस सर्टीफिकेट। मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
BP Shrivastava
MP Tehsildar Protest Update

MP Tehsildar Protest Update

हाइलाइट्स

  • एमपी में तहसीलदारों का काम बंद विरोध
  • नहीं बन रहे जाति प्रमाण पत्र और EWS सर्टीफिकेट
  • सिर्फ भोपाल में 3 दिन में 900 पेशियां आगे बढ़ीं
Advertisment

MP Tehsildar Protest Update work stopped: तहसीलों में आमजन परेशान हैं। ना तो जाति प्रमाण पत्र बन रहे और ना ही ईडब्ल्यूएस सर्टीफिकेट। मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए भी लोग परेशान हो रहा हैं। यह सब तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के विरोध के कारण हो रहा है। हालांकि तहसीलदार इसे हड़ताल नहीं बता रहे हैं, लेकिन तहसीलों में हड़ताल जैसे हालात हैं। लगभग पूरी तरह काम-काज ठप है।
यहां बता दें, तहसीलदार 6 अगस्त से इस तरह का रवैया अपनाए हुए हैं। पिछले तीन दिन में सिर्फ भोपाल की तहसीलों में ही 900 से ज्यादा के पेशियाें की तारीख आगे बढ़ाई गई।

तहसीलदार इसलिए कर रहे विरोध

शासन ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के बीच न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्य विभाजन कर दिया है। जिससे राजस्व अधिकारी नाराज हैं। नाराज तहसीलदार सरकार से पहले जैसी व्यवस्था कायम रखने की मांग कर रहे हैं। इसके एवज में आघोषित काम बंद किए हुए हैं।

पीएस राजस्व के साथ बैठक बेनतीजा

प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल और तहसीलदारों के बीच मौजूद मुद्दे को लेकर मंत्रालय में बैठक हुई थी, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकाला। जिकसे बाद से तहसीलदार अपनी नाराजी पर अडिग हैं और रुटिन कार्य नहीं कर रहे हैं।

Advertisment

खबर अपडेट हो रही है...

MP Tehsildar Protest Tehsil caste certificate pending EWS certificate delay domicile certificate MP Tehsildar Nayab Tehsildar protest Madhya Pradesh tehsil strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें