Advertisment

MP NEWS: न हड़ताल, न अवकाश लगातार दूसरे दिन सड़क पर MP के तहसीलदार, प्रदेश में ठप हुए राजस्व से जुड़े काम.!

author-image
Bansal news
MP NEWS: न हड़ताल, न अवकाश लगातार दूसरे दिन सड़क पर MP के तहसीलदार, प्रदेश में ठप हुए राजस्व से जुड़े काम.!

मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के काम बंद करने का आज दूसरा दिन है.. दरअसल अफसरों ने राजस्व संबंधी सभी कामों से हाथ खींच लिया है, लेकिन उन्होंने इसे हड़ताल या अवकाश नहीं बताया.. ये सभी अफसर कल से सिर्फ आपदा प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.. इस फैसले के 48 घंटे बाद इंदौर समेत पूरे प्रदेश में राजस्व काम ठप हो गए हैं.. किसानों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.. राजस्व अधिकारियों का कहना है कि वे सरकार के न्यायिक और गैर-न्यायिक कामों के बंटवारे का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध कर रहे हैं.. उधर इस फैसले का सीधा असर जनता पर पड़ रहा है, क्योंकि नामांतरण, सीमांकन, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, फसल नुकसान के आवेदन सहित कई काम रुके हुए हैं.. इंदौर सहित ग्वालियर, जबलपुर और कई जिलों में अफसरों ने अपने वाहन और डिजिटल डोंगल लौटा दिया है.. मप्र राजस्व निरीक्षक संघ और मप्र पटवारी संघ ने तहसलीदारों के इस फैसले का समर्थन किया है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें