Advertisment

सीनियर नेशनल मेंस हॉकी: एमपी टीम 29 गोल से जीती, हर दो मिनट में किया स्कोर, अर्जुन प्लेयर ऑफ द मैच, अफ्फान ने दागे 6 गोल

Senior National Mens Hockey: एमपी टीम 29 गोल से जीती, हर दो मिनट में किया स्कोर, अर्जुन प्लेयर ऑफ द मैच, अफ्फान ने दागे 6 गोल

author-image
BP Shrivastava
Senior National Mens Hockey

Senior National Mens Hockey: चेन्नई में सोमवार, 4 नवंबर से शुरू हुई 14वीं राष्ट्रीय सीनियर मेंस हॉकी चैंपियनशिप में हॉकी एमपी ने शानदार आगाज किया है। एमपी ने अपने पहले मुकाबले में 29 गोल से जीत हासिल की। मैच में सबसे ज्यादा 6 गोल कप्तान अफ्फान यूसुफ ने दागे, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच अर्जुन शर्मा बने। इसी पूल के एक अन्य मैच में मेजबान तमिलनाडु ने आंधप्रदेश को 7-0 से रौंद दिया। मंगलवार को एमपी का मुकाबला तमिलनाडु से होगा।

Advertisment

[caption id="attachment_692751" align="alignnone" width="787"]publive-image सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप में एमपी ने अंडमान निकोवार को 29-0 से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच अर्जुन शर्मा बने।[/caption]

एमपी टीम ने हर दो मिनट में दागा गोल

एमपी टीम का पूल सी में शुरुआती मुकाबला अंडमान निकोबार से हुआ। 60 मिनट के खेल में एमपी टीम की ओर से हर दो मिनट गोल दागा गया। शुरुआती गोल मोहम्मद जैद खान ने दूसरे मिनट में किया। इसके बाद बारी-बारी से प्रतिद्वंद्वि टीम पर होते रहे।

अफ्फान यूसुफ ने दागे आधा दर्जन गोल

[caption id="attachment_692766" align="alignnone" width="873"]publive-image एमपी हॉकी टीम के कप्तान अफ्फान यूसुफ, जिन्होंने अंडमान निकाेबार के खिलाफ मैच में 6 गोल दागे।[/caption]

Advertisment

पूरे मुकाबले में सबसे ज्यादा 6 गोल कप्तान अफ्फान यूसुफ ने दागे। अफ्फान ने 8वें, 21वें, 30वें, 39वें, 42वें और 55वें मिनट में गोल किए। इसी तरह मोहम्मद जैद खान ने (दूसरे, 16वें, 46वें, 49वें और 51वें मिनट) ने पांच गोल, अक्षय दुबे (9वें, 10वें, 14वें और 58वें मिनट) ने चार गोल, मोहम्मद निजामुद्दीन (चौथे, छठे, 50वें) और मोहम्मद उमर (15वें, 40वें और 44वें मिनट), तीन-तीन गोल किए। इसके अलावा अर्जुन शर्मा (24वें व 60वें मिनट), स्वप्निल कवाडकर (17वें व 57वें) और श्रीयेश धुपे (27वें व 59वें) ने दो-दो गोल और सौरभ पसीने (29वें मिनट) तथा अरमान कुरैशी (20वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

आज मेजबान तमिलनाडु से मुकाबला

पूल सी में सबसे कमजोर टीम अंडमान निकोबार है। एमपी ने इससे तो मुकाबला जीत लिया, लेकिन मंगलवार को अपने दूसरे मैच में मेजबान तमिलनडु टीम से भिड़ना है। एमपी टीम तमिलनाडु के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो उसके पूल क्रॉस करने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। एक तरह से मेजबान के खिलाफ एमपी को अपना पूरा दमखम दिखाना होगा। यह तय है कि तमिलनाडु अंडमान निकोबार जैसी 'मेमना' टीम नहीं होगाी।

[caption id="attachment_692769" align="alignnone" width="870"]publive-image सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप का ऑफिसियल मस्कट (शुभंकर)।[/caption]

Advertisment

एमपी सीनियर मेंस हॉकी टीम

संजय बी, शाकिर हुसैन, सौरभ पसीने, सुशील धनवार, मोहित पाठक, संजय टोप्पो, स्वप्निल कवाडकर, लव कुमार कन्नोजिया, सुंदरम सिंह राजावत, अक्षय दुबे, यूसूफ अफ्फान, अर्जुन शर्मा, निजामुद्दीन, अरमान कुरैशी, श्रीयश धुपे, मोहम्मद जैद खान, मोहम्मद उमर, वैभव खुशलानी।

ये भी पढ़ें: हार के बाद एक्शन में बीसीसीआई: न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, अब मुश्किल में रोहित-विराट, अश्विन और जडेजा!

एमपी टीम का शेड्यूल और रिजल्ट

  • 4 नवंबर: हॉकी एमपी vs हॉकी अंडमान निकोबार (29-0)
  • 5 नवंबर: हॉकी एमपी vs हॉकी तमिलनाडु (03:45 बजे से)
  • 7 नवंबर: हॉकी एमपी vs हॉकी आंध्रप्रदेश (02:00 बजे से)
Advertisment

ये भी पढ़ें:  BCCI का अगला सचिव कौन: जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने

sports news Hockey India हॉकी इंडिया MP Sports News स्पोर्ट्स न्यूज hockey mp एमपी स्पोर्ट्स न्यूज Senior National Men's Hockey MP team won by 29 goals Arjun Sharma Player of the Match Senior National Men's Hockey in Chennai सीनियर नेशनल मेंस हॉकी एमपी टीम 29 गोल से जीती अर्जुन शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चेन्नई में सीनियर नेशनल मेंस हॉकी हॉकी एमपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें