भोपाल। MP Teachers Transfer Order: मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज 16 अगस्त से सरकारी शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्थानांतरण से शिक्षकों की टेंशन बढ़ सकती है।
स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश जारी ( MP Teachers Transfer Order)
मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार स्कूलों में आज से शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो 31 अगस्त तक चलेगी। जिसमें विभागीय मंत्री को जिले से जिले में, एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के अधिकार रहेंगे।
स्थानांतरण नीति 2022 के तहत आदेश जारी
आपको बता दें जारी आदेश के अनुसार (MP Teachers Transfer Order) स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति 2022 जारी की गई है। जिसकी कंडिका 22 में बताया गया है कि जिला संवर्ग के अंर्तजिला (एक जिले से दूसरे जिले) एवं संभागीय संवर्ग के अंतरसंभागीय मानवीय दृषिकोण से अत्यावश्यक स्वैच्छिक स्थानांतरण विभागीय मंत्री के प्रशासकीय अनुमोदन के बाद विभागीय स्थानांतरण नीति 2022 के प्रावधान के अनुसार कंडिका 2.5 में शिथिलता प्रदान करते हुए कंडिका 2.1 में उल्लेखित अवधि के पश्चात किये जा सकेंगे।
MP Teachers Transfer, transfer of teachers in madhya pradesh, mp sarkari teacher news, mp hindi news