Advertisment

MP Teachers Transfer: मप्र के टीचर्स ट्रांसफर आवेदन में करना चाहते हैं बदलाव तो जानें एप्लीकेशन अनलॉक करने का तरीका

MP Teachers Transfer Application Unlock: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले शुरू हो गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय से टीचर्स के लिए ट्रांसफर एप्लीकेशन अनलॉक करने के लिए यूजर मैन्युअल जारी की गई है।

author-image
Rahul Garhwal
mp Teachers transfer Application Unlock Process School Education Department

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर
  • टीचर्स के लिए ट्रांसफर आवेदन में बदलाव का मौका
  • एप्लीकेशन अनलॉक करने के लिए यूजर मैन्युअल
Advertisment

MP Teachers Transfer Application Unlock: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में टीचर्स के लिए अपनी इच्छा से ट्रांसफर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई 2025 तय की गई है। अगर टीचर्स अपने ट्रांसफर आवेदन में बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें पहले एप्लीकेशन अनलॉक करना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने एप्लीकेशल अनलॉक करने की यूजर मैन्युअल जारी की है।

ट्रांसफर एप्लीकेशन अनलॉक करने का तरीका

1.लोक शिक्षण संचालनालय के School Education Portal 3.0 में लॉगिन करने के लिए User Name, Password और Captcha दर्ड करके लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

school education portal

2. School Education Portal 3.0 में लॉगिन के बाद User Role दिखेगा। इसमें ट्रांसफर मैनेजमेंट पर क्लिक करें।

Advertisment

school teachers transfer mp

3. View Lock and Draf Application: लोकसेवक के आवेदन को OTP के जरिये अनलॉक किया जाएगा।

Application Unlock Process

4. OTP डालने के बाद एप्लीकेशन अनलॉक हो जाएगा।

unlock application mp

5. एप्लीकेशन अनलॉक होने के बाद आप आवेदन में बदलाव कर सकेंगे।

application unlockट्रांसफर एप्लीकेशन में बदलाव कर सकते हैं टीचर्स

ट्रांसफर एप्लीकेशन खुलने के बाद टीचर्स आवेदन में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। एप्लीकेशन को पूरी तरह डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा संशोधित विकल्प सिलेक्ट करके दोबारा आखिरी तारीख तक लॉक कर सकते हैं।

अतिशेष शिक्षकों के लिए अलग से जारी होगी जानकारी

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से कहा गया है कि ऐसे अतिशेष शिक्षक जो त्रुटिपूर्ण जानकारी के कारण अतिशेष है वे अपने स्वैच्छिक स्थानांतरण के आवेदन को सुधार सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं। अतिशेष शिक्षकों के बारे में प्रक्रिया और समय सारिणी अलग से जारी की जाएगी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए प्रस्ताव तैयार, कल कैबिनेट में होगा पेश, बनेगी डेवलपमेंट अथॉरिटी

MP Metropolitan Region Act: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के दो प्रमुख शहर भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया गया। अब मंगलवार (20 मई) को इंदौर के राजवाड़ा में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में ‘मप्र मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025’ का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। अब एमपी देश का 13वां मेट्रोपॉलिटन एक्ट लागू करने वाला राज्य बनने जा रहा रहा है। इसके तहत 5-5 जिलों के एरिया को मिलाकर दोनों शहरों को महानगर बनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Transfer in Madhya Pradesh MP Teachers Transfer transfer-of-teachers in madhya-pradesh mp Teachers transfer Application Unlock Process Transfer in Madhya Pradesh School Education Department Transfer Application Transfer Application Unlock Transfer Application Unlock Process Transfer Application Unlock Manual
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें