भोपाल। शिक्षक भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आ गई है। 26 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर 28 फरवरी 2023 को विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं अगले साल मार्च से भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बताया गया है कि पद पूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि भी की जा सकेगी। मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में किए गए संशोधनों के अनुसरण में विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आदेश की यह कॉपी देखें।-