हाइलाइट्स
- उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 का मामला
- वेटिंग शिक्षक की भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग
- दिल्ली के जंतर मंतर में वेटिंग शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
MP Teacher Protest in Delhi: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के वेटिंग शिक्षक 9 अगस्त की सुबह से ही दिल्ली (MP Teacher Protest Delhi) पहुंचना शुरु हो गए हैं।
शिक्षक भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर ये वेटिंग शिक्षक दोपहर 2 बजे से जंतर मंतर पर धरना देंगे। इस दौरान वेटिंग शिक्षक एमपी के सांसद और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे।
दिल्ली में प्रदर्शन की ये वजह
भर्ती में पदों को बढ़ाने या न बढ़ाने का निर्णय पूरी तरह से राज्य सरकार के विवेक पर ही निर्भर करता है। फिर भी वेटिंग शिक्षक प्रदर्शन के लिये दिल्ली पहुंच गए हैं।
पदवृद्धि को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन: दिल्ली पहुंचने लगे वेटिंग शिक्षक, एमपी कोटे के सांसद-मंत्री से करेंगे मुलाकात!@CMMadhyaPradesh @udaypratapmp @MPYuvaShakti @NEYU4MP @UmangSinghar @jitupatwari @schooledump#TeacherRecruitment #MPTeacher #MPNews #MPTeacherRecruitment
पूरी… pic.twitter.com/ijK9JJ3tmM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 9, 2024
इसकी सिर्फ एक वजह है, वेटिंग शिक्षक सेंट्रल के जरिये राज्य सरकार पर नैतिक दबाव बनाने का अपनी ओर से ये अंतिम प्रयास कर रहे हैं।
5 मंत्रियों से मुलाकात की होगी कोशिश
लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा है। प्रदेश के सभी 29 सांसद सहित एमपी कोटे से बने राज्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अभी दिल्ली में ही है।
वेटिंग शिक्षक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक सहित अन्य दो मंत्री या राज्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। ताकि वे इस संबंध में सीएम से चर्चा करें।
जंतर मंतर पर दोपहर 2 बजे से प्रदर्शन
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़े वेटिंग शिक्षक 9 अगस्त, शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
ये प्रदर्शन दोपहर 2 बजे से शुरु होगा। आंदोलन बेरोजगार शिक्षक संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है।
वेटिंग शिक्षकों का अब तक का संघर्ष
142 दिनों से भटक रहे: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन इसकी असल लड़ाई 20 फरवरी 2024 को रिजल्ट आ जाने के बाद शुरु हुई। इन 142 दिनों में पदवृद्धि करवाने वेटिंग शिक्षक दर दर भटके।
एक दर्जन से ज्यादा आंदोलन: ओवरऐज हो रहे वेटिंग शिक्षकों के लिए ये लड़ाई करो या मरो जैसी ही रही। भोपाल में 12 मार्च को बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, 13 जून को महाआंदोलन, 1 जुलाई को विधानसभा के लिए मार्च और फिर 19 जुलाई से DPI के सामने भूख हड़ताल जैसे आंदोलन किए।
35 जनप्रतिनिधियों को सौंपा पत्र: वेटिंग शिक्षकों ने अपनी आवाज को जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए पक्ष विपक्ष के 35 जनप्रतिनिधियों को अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें विभागीय मंत्री सहित सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के नाम शामिल हैं।
पदवृद्धि की मांग इसलिए जायज
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 8720 पदों पर भर्ती (MP Teacher Bharti) हो रही है। ये भर्ती 16 विषयों में हो रही है।
विषयवार भर्ती होने से 100 में से 85 नंबर लाने वाले भी कई उम्मीदवार शिक्षक नहीं बन पा रहे थे।
वहीं कई विषयों में मध्य प्रदेश से ज्यादा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग हो रही है।
सैंकड़ों उम्मीदवारों के लिए ये लास्ट चांस है, क्योंकि इसके बाद वे ओवरऐज हो जाएंगे।