Advertisment

MP Teacher Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग में अब 16 जून तक होंगे शिक्षकों के ट्र्रांसफर, तबादला नीति में बदलाव

MP Teacher Transfer: मध्यप्रदेश में यूं तो सभी विभागों में 10 जून तक तबादले किए जाएंगे, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर 16 जून तक होते रहेंगे।

author-image
BP Shrivastava
MP Teacher Transfer

MP Teacher Transfer

MP Teacher Transfer: मध्यप्रदेश में यूं तो सभी विभागों में 10 जून तक तबादले किए जाएंगे, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर 16 जून तक होते रहेंगे। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादलों के लिए आवेदन आए हैं। जिसके चलते प्रक्रिया में देरी हो रही थी। लिहाजा, 2022 तबादला नीति के प्रावधान में शिथिलता की गई और तारीख को आगे बढ़ाया गया है। अब 16 जून तक जिला स्तर पर प्रशासकीय तबादले के अधिकार प्रभारी मंत्री को दिए गए हैं। जिला संवर्ग को छोड़कर बाकी सभी संवर्ग के प्रशासकीय आधार पर तबादले राज्य स्तर पर ही किए जाएंगे। ऑनलाइन तबादला व्यवस्था के तहत शिक्षा पोर्टल 3.0 के माध्यम से आदेश जारी होंगे।

Advertisment

इनका हो रहा तबादला

  • प्राथमिक शिक्षक
  • सहायक शिक्षक
  • प्राथमिक और सहायक शिक्षक विज्ञान
  • प्रधानाध्यापक
  • लिपिक तथा भृत्य संवर्ग।

इन स्कूलों में नहीं होगा तबादला

  • विभाग के अधिकारियों का कहना है उन स्कूलों में किसी भी शिक्षक का तबादला नहीं किया जाएगा, जहां 10 से कम नामांकन है। पारस्परिक
  • 31 मई 2025 से एक वर्ष की अवधि में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण नहीं किया जा सकेगा।

यह निर्धारित की समय सारणी

  • जिला संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्राथमिक और सहायक शिक्षक विज्ञान, प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक, लिपिक संवर्ग तथा भृत्य संवर्ग के जिले के भीतर स्थानांतरण -16 जून तक होंगे।
  • तबादले के लिए प्रशासकीय प्रस्ताव पोर्टल पर दर्ज करना - 14 जून तक
  • ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करना - 16 जून तक
Advertisment

ये भी पढ़ें: Cashless Treatment Scheme Indore: इंदौर में घायलों के कैशलेस इलाज की योजना शुरू, एक क्लिक पर पुलिस को मिलेगी सूचना

यह भी जान लें...

  • प्रशासकीय तबादले संख्यावार तथा विषयवार व्यक्तियों को ध्यान में रखकर किए जाएंगे। पोर्टल पर उपलब्ध रिक्ति पर ही तबादले किए जा सकेंगे।
    तबादले से शाला शिक्षक रहित भी नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में तबादला करने से पहले किसी अन्य शिक्षक की पदस्थापना वहां सुनिश्चित की जाए।
  • ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों जिनकी सेवानिवृत्ति में एक वर्ष या उससे कम समय बचा है तो उनका प्रशासकीय आधार पर तबादला नहीं किया जाए।
    नवनियुक्त शिक्षकों का तबादला केवल सांदीपनि विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल में ही किया जा सकेगा।
  • राज्य स्तर से जिन अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों के प्रशासन के आधार पर तबादले किए जा चुके हैं, उनका फिर से तबादला नहीं किया जाएगा।
    जिला संवर्गों को छोड़कर बाकी संवर्गों के तबादला आदेश ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 16 जून तक किए जाएंगे।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Police Constable Recruitment Scam: पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 में फर्जीवाड़े पर CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश

MP Police Constable Recruitment Scam

MP Police Constable Recruitment Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस आरक्षक भर्ती- 2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा और आधार कार्ड हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

topnews mp teacher transfer mp transfer policy MP Teacher news Latest news of teacher transfers in MP MP Government Employee Transfer News MP Employee Transfer Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें