Advertisment

MP Teacher Transfer : MP टीसर्च के लिए बड़ी खबर! ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख

MP Teacher Transfer : MP टीसर्च के लिए बड़ी खबर! ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख mp-teacher-transfer-big-breaking-big-news-for-mp-tsearch-you-will-be-able-to-apply-for-transfer-from-september-30-this-is-the-last-date-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Teacher Transfer : MP टीसर्च के लिए बड़ी खबर! ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख

नई दिल्ली। एमपी में शिक्षकों को MP Teacher Transfer Big Breaking लेकर बड़ी खबर है जहां mp breaking news शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमान mp teacher news ने नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार अब राज्य और जिला स्तर पर ट्रांसफर पाने के लिए 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जो 30 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। आपको बता दें इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 सितंबर को शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए स्थानांतरण नीति जारी की थी। इसमें कई बदलाव किए गए हैं।

Advertisment

इन शिक्षकों की नहीं खैर -
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो शिक्षक 10 वर्षों से लगातार शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं उन्हें अब ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसमें अब स्वैच्छिक ट्रांसफर भी ऑनलाइन ही होंगे। शिक्षकों को अपने सेवाकाल में 10 साल ग्रामीण स्कूलों में पढ़ाना होगा। नई नीति के तहत 10 वर्ष से एक ही संस्था में पदस्थ शहरी क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा।

जारी की गई समय सारणी -

शिक्षकों की क्रियान्वयन स्थानांतरण नीति के लिए विभाग ने समय सारणी जारी की गई। जिसके अनुसार 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे। भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्रवाई 05 नवंबर 2022 तक की जाएगी।

publive-image

bhopal news MP news madhya pradesh news madhya pradesh news in hindi Inder Singh Parmar Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar mp teacher transfer MP Teacher Transfer Big Breaking : school education department mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें