हाइलाइट्स
-
मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर
-
सरकारी टीचर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
-
पाक सेना का किया सपोर्ट, हुई निलंबित
MP Teacher Suspended: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक महिला शिक्षक शहनाज परवीन को पाकिस्तानी सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने इस संवेदनशील और देशविरोधी मानी जा रही पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद बजरंग दल की शिकायत पर यह अनुशासनात्मक कदम उठाया गया।

टीचर ने पाकिस्तानी सैनिकों के लिए मांगी दुआ
शहनाज परवीन, जो कि मेहतवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थी। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों की सलामती के लिए दुआ की गई थी। यह पोस्ट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के सेक्शन 163 का सीधा उल्लंघन माना गया है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर गलत, भ्रामक या अपुष्ट जानकारी साझा करना अपराध की श्रेणी में आता है।
शिक्षा विभाग की सख्ती
जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ प्राप्त शिकायत की जांच के बाद पाया गया कि उन्होंने नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन किया है। इसे विभागीय कदाचार मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में शहनाज परवीन का मुख्यालय इछावर रखा गया है, जहां उन्हें उपस्थित रहना होगा।
ये भी पढ़ें: Success Story: IAS की तैयारी छोड़ शुरू किया चाय का ठेला, अब 150 करोड़ की कंपनी का मालिक है MP का यह युवक
बजरंग दल की शिकायत के बाद एक्शन में आया प्रशासन
शहनाज परवीन की देशविरोधी पोस्ट सामने आने के बाद बजरंग दल ने शिक्षा विभाग से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबन (MP Teacher Suspended) आदेश जारी कर दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधि पर अब प्रशासन बिना देरी के एक्शन ले रहा है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि देशविरोधी पोस्ट को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा एक्शन: जल जीवन मिशन में लापरवाही पर 183 अफसर-कर्मियों पर गिरी गाज, बोले- कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी