Advertisment

सरकारी स्कूल के मस्साब की करतूत: छात्र जिंदा और शिक्षक ने अंतिम संस्कार में जाने ले ली छुट्टी,  कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Madhya Pradesh Government Mauganj Schools Teacher Suspended मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर के टोला का है। यहां पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल

author-image
Rahul Sharma
MP-Teacher-Suspended

MP Teacher Suspended: मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक कैसी-कैसी कलाकारी करते हैं, इसका हाल ही में इसका तब खुलासा हुआ जब ये सामने आया कि शिक्षकों ने अपनी जगह पढ़ानें के लिए भाड़े के शिक्षक लगा दिए हैं।

Advertisment

अब प्रदेश के ही मऊगंज में एक नया और अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने एक जिंदा छात्र को मृत बताते हुए उसके अंतिम संस्कार में जानें के लिए छुट्टी ले ली।

दूसरे शिक्षक ने जब परिवार को सांत्वना देने के लिए संपर्क किया तब छात्र के पिता को सारी जानकारी लगी। शिकायत होने के बाद कलेक्टर ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

ये है पूरा मामला

मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर के टोला का है। यहां पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को तीसरी कक्षा के छात्र जितेंद्र कोरी पिता राम सूरज कोरी के निधन व उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी दर्ज कर छुट्टी ले ली।

Advertisment

MP-Teacher-Suspended-Mauganj-Hiralal-Patel

साथ ही शिक्षकों के ग्रुप में भी यह जानकारी डाल दी। शिक्षक की कलाकारी तब खुली, जब एक अन्य शिक्षक ने यह सूचना पढ़कर छात्र के पिता से बच्चे के बारे में पूछकर शोक जताया। इस पर पिता हैरानी जताते हुए बताया कि उसका बेटा तो जिंदा है। उसे कुछ नहीं हुआ।

शिक्षक ने रजिस्टर पर टीप भी लिखी

छुट्टी लेने और स्कूल बंद करने का कारण शिक्षक ने बकायदा रजिस्टर में भी लिखा। छात्र के पिता ने बाद में ग्रुप व रजिस्टर पर टीप देखने के बाद पिता ने कलेक्टर व डीईओ से शिकायत की।

MP-Teacher-Suspended-Mauganj-Notsheet

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जांच के बाद शिक्षक हीरालाल को निलंबित कर दिया है। अपने जिंदा बच्चे को मृत बताने वाले शिक्षक को सजा दिलाने पिता ने थाने भी आवेदन दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: सागर में नाबालिग ने शासकीय स्कूल में जन्मा बच्चा: नवजात का अधजला शव मिला, पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं

डीईओ ने विभागीय जांच के दिए निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने शिक्षक हीरालाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

MP-Teacher-Suspended-Mauganj-Collector-Ajay-Shriwastava

उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। शिक्षक हीरालाल पटेल चिगिर के टोला गांव का ही निवासी है। वह 1998 से प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जैसे को तैसा: ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट चालान काटा तो बिजलीकर्मी ने उसी की चौकी में छापा मार काट दिया बिजली कनेक्शन

madhya pradesh madhya pradesh teacher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें