MP Teacher Salary 2025: मध्यप्रदेश के 1.50 लाख से ज्यादा शिक्षकों को चौथे समयमान वेतनमान का फायदा मिलने का रास्ता लगभग क्लियर हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी संक्षेपिका तैयार कर ली है और अब कैबिनेट की मंजूरी के लिए मुख्य सचिव के पास भेज दी है। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव पहले ही सहमति दे चुके हैं। सयममान वेतनमान लागू होने से शिक्षकों को 7 हजार रुपए तक का फायदा होगा।
संबंधित विभागों से मिल चुकी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सामान्य प्रशासन, वित्त और स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही हरी झंडी दे चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों को यह लाभ देने की घोषणा की थी। कुछ विभागों में यह लागू भी हो गया, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को क्रमोन्नति का हवाला देकर इससे अब तक वंचित रखा था। स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव कमल सोलंकी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के लिए संक्षेपिका तैयार करके भेज दी गई है। सभी विभागों की सहमति मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें: Indore Gold Rate: इंदौर में सोना 400 रुपए बढ़कर 96400, चांदी 300 के उछाल के साथ 97600 रुपए किलो
किस श्रेणी में कितना होगा लाभ
पद | शिक्षक (संख्या) | फायदा (रु.) |
---|---|---|
प्राथमिक | 40,000 | 3,000 |
माध्यमिक | 52,000 | 3,000 – 4,500 |
सहायक | 20,000 | 4,000 – 5,000 |
उच्च श्रेणी | 10,000 | 5,000 – 7,000 |
प्राध्यापक | 10,000 | 6,000 – 7,000 |
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्रकारों की सुरक्षा के दिए आदेश: याचिका में भिंड एसपी से जान का खतरा बताया, जर्नलिस्ट से मारपीट मामला
Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड में एसपी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पत्रकारों से मारपीट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भिंड के पत्रकार अमरकांत सिंह चौहान समेत तीन पत्रकारों को दो महीने की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। याचिका में पीड़ित पत्रकारों ने भिंड एसपी असीत यादव से जान का खतरा बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…