/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Teacher-Recruitment-Protest.jpeg)
हाइलाइट्स
विधानसभा सत्र के पहले दिन वेटिंग शिक्षकों का हल्लाबोल
हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर लिए सड़क पर उतरे कैंडिडेट
वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि की कर रहे मांग
MP Teacher Recruitment Protest: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया।
एमपी बजट सत्र के पहले दिन वेटिंग शिक्षक रानी कमलापति स्टेशन पर इकट्ठा हुए। उसके बाद रैली के रूप में विधानसभा की ओर मार्च किया।
पदवृद्धि की मांग कर रहे वेटिंग शिक्षकों ने सरकार से सवाल किया है कि एक उम्मीदवार को मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए कितने नंबर लाने होंगे।
हाथों में तिरंगा, गोद में बच्चे
विधानसभा की ओर कूच कर रहे वेटिंग शिक्षक हाथों में तिरंगा लिये थे। वहीं कुछ महिला उम्मीदवारों की गोद में उनके छोटे छोटे बच्चे भी थे।
रीवा से आई एक महिला उम्मीदवार ने सरकार से सवाल किया कि एक कैंडिडेट 100 में से कितने नंबर लाए। 85, 95 या 98 नंबर ही लाएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1807717151668597152
बावजूद उसके वह शिक्षक नहीं बन पा रहा है। क्या यहां 100 में से 105 या 110 नंबर लाने पर जॉब मिलेगी।
मंत्री तक अपनी बात पहुंचाने विधानसभा की ओर कूच
वेटिंग शिक्षक मनोज दण्डोतिया ने कहा कि वेटिंग शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल आधा सैंकड़ा जनप्रतिनिधियों से अपनी मांग को लेकर मिल चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Teacher-Recruitment-Protest-01-745x559.jpg)
हर जगह सिर्फ आश्वासन मिला। विधानसभा के पहले दिन ही प्रदेशभर से वेटिंग शिक्षक इसलिए विधानसभा की ओर कूच कर रहे हैं, ताकि मंत्री सहित विधायकों तक उनकी आवाज पहुंचे।
व्यापमं चौराहे पर रूके वेटिंग शिक्षक
विधानसभा की ओर जा रहे वेटिंग शिक्षक फिलहाल व्यापमं चौराहे पर रूक गए हैं। वेटिंग शिक्षक कुछ समय बाद विधानसभा की ओर कूच करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Teacher-Recruitment-Protest-02-419x559.jpg)
हालांकि विधानसभा 2 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। बजट सत्र चल रहा है इसलिए यदि वेटिंग शिक्षक विधानसभा की ओर जाने के लिए अड़ते हैं तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
संबंधित खबर: MP में 25.82 लाख बेरोजगार: 35 महीने में 2.32 लाख को ऑफर लेटर, कितने सरकारी और कितने प्राइवेट इसका डेटा ही नहीं
कोर्ट की शरण भी लेंगे उम्मीदवार
पदवृद्धि की लड़ाई अब संगठन दो स्तर पर लड़ेगा। विधायकों और मंत्रियों तक अपनी बात पहुंचाने एक दल भोपाल में डेरा जमा चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-01-at-3.20.06-PM-745x559.jpeg)
वहीं एक दल कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए हर वेटिंग शिक्षक से सहयोग राशि भी जुटाई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें