Advertisment

दिल्ली कूच करेंगे वेटिंग शिक्षक: MP में नहीं हुई सुनवाई, वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

MP Teacher Recruitment Issue: एमपी सरकार ने नहीं सुनी तो अब केंद्र के कानों तक बात पहुंचाने 9 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन

author-image
Rahul Sharma
दिल्ली कूच करेंगे वेटिंग शिक्षक: MP में नहीं हुई सुनवाई, वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

हाइलाइट्स

  • वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़ा है मामला
  • वेटिंग शिक्षक लगातार कर रहे पदवृद्धि की मांग
  • अब दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन
Advertisment

MP Teacher Recruitment Issue: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों ने अब दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है।

भर्ती में पदवृद्धि की मांग को लेकर वेटिंग शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कहीं कोई आश्वासन नहीं मिला।

जिसके बाद वेटिंग शिक्षकों (MP Teacher Recruitment Issue) ने अब दिल्ली में प्रदर्शन करने का मन बना लिया है।

Advertisment

दो दिन पहले कर दिया था धरना खत्म

हाईकोर्ट में भर्ती से जुड़े एक मामले में ही 25 जुलाई को सुनवाई थी। इसे देखते हुए वेटिंग शिक्षकों ने पदवृद्धि की मांग को लेकर डीपीआई के सामने 19 जुलाई को डेरा जमा लिया।

ये प्रदर्शन 7 दिन यानी 25 जुलाई तक चलना था, लेकिन जिम्मेदारों से किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिलने पर इसे दो दिन पहले ही खत्म कर दिया गया।

फिर आंदोलन करने की ये वजह

स्कूल शिक्षा विभाग ने खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कर दी है। सभी वर्गों में करीब 50 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है।

Advertisment

7 अगस्त तक ये नियुक्ति प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। वेटिंग शिक्षकों का मानना है कि खाली पदों पर अतिथियों की नियुक्ति होने के बाद पदवृद्धि के लिये संघर्ष और बड़ा हो जाएगा।

अब दिल्ली जाने की तैयारी क्यों?

पदवृद्धि करना या न करना, ये पूरी तरह से राज्य सरकार पर ही निर्भर है। ऐसे में दिल्ली जाकर वेटिंग शिक्षक केंद्र ये राज्य पर एक नैतिक दबाव बनवाना चाहते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817409902429487591

लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में वेटिंग शिक्षकों को उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन केंद्र के नेताओं की नजरों में आएगा और हो सकता है कि वे इस बारे में राज्य सरकार से बात करे।

Advertisment

9 अगस्त को होगा जंतर मंतर पर प्रदर्शन

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़े वेटिंग शिक्षक 9 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।

आंदोलन बेरोजगार शिक्षक संघ के नेतृत्व में किया जाएगा।  संगठन ने वेटिंग शिक्षकों से 9 अगस्त को दिल्ली पहुंचने की अपील की है।

वेटिंग शिक्षकों का अब तक का संघर्ष

142 दिनों से भटक रहे:वर्ग 1 शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन इसकी असल लड़ाई 20 फरवरी 2024 को रिजल्ट आ जाने के बाद शुरु हुई। इन 142 दिनों में पदवृद्धि करवाने वेटिंग शिक्षक दर दर भटके।

एक दर्जन से ज्यादा आंदोलन:ओवरऐज हो रहे वेटिंग शिक्षकों के लिए ये लड़ाई करो या मरो जैसी ही रही। भोपाल में 12 मार्च को बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, 13 जून को महाआंदोलन, 1 जुलाई को विधानसभा के लिए मार्च और फिर 19 जुलाई से DPI के सामने भूख हड़ताल जैसे आंदोलन किए।

35 जनप्रतिनिधियों को सौंपा पत्र:वेटिंग शिक्षकों ने अपनी आवाज को जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए पक्ष विपक्ष के 35 जनप्रतिनिधियों को अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें विभागीय मंत्री सहित सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: MPPSC 2024: मध्य प्रदेश के इस विभाग में 1085 पदों पर निकली वैकेंसी, एग्जाम नहीं सीधे इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

पदवृद्धि की मांग इसलिए जायज

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 8720 पदों पर भर्ती (MP Teacher Bharti) हो रही है। ये भर्ती 16 विषयों में हो रही है।

विषयवार भर्ती होने से 100 में से 85 नंबर लाने वाले भी कई उम्मीदवार शिक्षक नहीं बन पा रहे थे।

वहीं कई विषयों में मध्य प्रदेश से ज्यादा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग हो रही है।

सैंकड़ों उम्मीदवारों के लिए ये लास्ट चांस है, क्योंकि इसके बाद वे ओवरऐज हो जाएंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें